इंटरनेशनल टोमेटो कॉन्क्लेव, फिट के साथ हिट है टमाटर की खेती

author-image
Anjali Singh
एडिट
New Update
इंटरनेशनल टोमेटो कॉन्क्लेव, फिट के साथ हिट है टमाटर की खेती

Bhopal. मध्यप्रदेश टमाटर के उत्पादन में देश में विशिष्ट स्थान रखता है। टमाटर की फसल की गुणवत्ता बढ़ाने और इस पर आधारित उद्योग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इंटरनेशनल टोमैटो कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। राज्य सरकार का यह कार्यक्रम नीदरलैंड एजेंसी की सहायता से किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से आए हुए किसान और उत्पादक मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में टमाटर की विभिन्न किस्मों को प्रदर्शित किया गया। साथ ही टमाटर से बनने वाले अन्य प्रोडक्ट भी यहां प्रदर्शित किए गए। यहां महिला उद्यमी भी अपने उत्पादों को प्रमोट करने पहुंची। कार्यक्रम में हाइब्रिड वेजिटेबल आकर्षण का केंद्र रहे। हाइब्रिड खेती से किसान को उसकी लागत का सही मूल्य मिल पाता है साथ ही यह हमेशा मांग में बनी रहती है।



सीएम ने कॉन्क्लेव का किया उद्घाटन



सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से इंटरनेशनल टोमेटो कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया। इंटरनेशनल टोमेटो कॉन्क्लेव-2022 का उद्घाटन कर सीएम शिवराज ने टोमैटो प्रोसेसिंग यूनिट के लिए प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के हितग्राहियों को प्रतीकात्मक चेक देकर शुभकामनाएं दी। 



सीएम ने किसानों को दिया संदेश



इंटरनेशनल टोमेटो कॉन्क्लेव के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि, मैं अपने किसान भाइयों को यह संदेश जरूर देना चाहता हूं कि, हमने गेहूं धान के उत्पादन में रिकॉर्ड तोड़े हैं अब फसलों का पेटर्न चेंज करना पड़ेगा। उन्होंने परंपरागत खेती के स्थान पर खेती के विविधीकरण की तरफ जाने की बात कही। टमाटर का फ्यूचर बहुत बेहतर है इसलिए आप टमाटर की खेती करने की भी बात कही।



इस मौके पर सीएम शिवराज ने कहा कि आलू और टमाटर यह दो सब्जियां ऐसी हैं इनके बिना घर गृहस्थी का काम नहीं चलता। टमाटर हर कहीं फिट है और इसीलिए टमाटर की डिमांड भी काफी है, इसलिए टमाटर हिट के साथ फिट भी है, टमाटर का फ्यूचर बहुत बेहतर है इसलिए आप टमाटर की खेती कीजिए। आज के इंटरनेशनल टमाटो कॉन्क्लेव में टमाटर के निर्यात, भंडारण, प्रसंस्करण को बढ़ाने के लिए जो प्रयास कर रहे हैं,उन का मैं स्वागत करता हूं। मैं आपको यह आश्वस्त करता हूं कि आप जो सुझाव देंगे उन को लागू करने में मेरी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी।


भोपाल Bhopal CM Shivraj किसान International Tomato Conclave tomato farming farmars Prime Minister Micro Food Industry Upgradation Scheme अंतर्राष्ट्रीय टमाटर सम्मेलन टमाटर की खेती सेमी शिवराज प्रधान मंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना