भोपाल में कल से खुलेंगे सिनेमाघर: नई फिल्मों से उम्मीद, जल्द रिलीज होगी बेलबॉटम

author-image
एडिट
New Update
भोपाल में कल से खुलेंगे सिनेमाघर: नई फिल्मों से उम्मीद, जल्द रिलीज होगी बेलबॉटम

भोपाल. कोरोना संक्रमण की वजह से लंबे समय तक बंद पड़े सिनेमाघर अब फिर से खुलेंगे। भोपाल में गुरुवार से सिनेमाघर खुलेंगे। पहले दिन अक्षय कुमार की बेल बॉटम दिखाई जाएगी। फिल्म पूरे देश में एकसाथ रिलीज की जाएगी।

कोरोना की लहर की वजह से बंद थे मल्टीप्लेक्स

कोरोना (corona virus) की पहली और दूसरी लहर की वजह से सिनेमाघरों (Cinema hall) को बंद रखा गया था। केस कम होने के बाद 50 फीसदी लोगों के साथ टॉकीज खोलने की बात कही गई थी, लेकिन टॉकीज नहीं खोले गए थे। नई फिल्में (New films) नहीं रिलीज होना इसकी एक बड़ी वजह थी।

नई फिल्मों से है उम्मीद

राज्य में 258 सिंगल स्क्रीन (Single screen) सिनेमाघर है। जिनमें से छह कल से खोले जा रहे हैं। इसी तरह से राज्य में 50 में मल्टीप्लेक्स है। जिनमें से 6 भोपाल में है। टॉकीजों के मालिकों ने बताया कि जल्द ही कुछ बड़ी फिल्मों रिलीज होने वाली है। 26 अगस्त को चेहरे और फास्ट एंज फ्यूरियस-9 (Fast and furious ) भी रिलीज होगी। इस दौरान कोरोना नियमों का पालन किया जाएगा। 50 प्रतिशत क्षमता के साथ लोगों को बैठाया जाएगा, वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी है। सारी चीजें चेक होने के बाद ही एंट्री है।

new films cinema complex Single screen मध्यप्रदेश सिंगल स्क्रीन कोरोनानियम का पालन करना भोपाल covid rules covid restriction
Advertisment