New Delhi : भारतीय जन संचार संस्थान के महानिदेशक प्रोफेसर संजय द्विवेदी को 'टॉप रैंकर्स एक्सीलेंस अवॉर्ड'

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
New Delhi : भारतीय जन संचार संस्थान के महानिदेशक प्रोफेसर संजय द्विवेदी को 'टॉप रैंकर्स एक्सीलेंस अवॉर्ड'

New Delhi. भारतीय जन संचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी को टॉप रैंकर्स मैनेजमेंट क्लब ने 'टॉप रैंकर्स एक्सीलेंस अवॉर्ड' से सम्मानित किया है। प्रो. संजय द्विवेदी को ये अवॉर्ड  मीडिया शिक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है। प्रोफेसर संजय द्विवेदी को मॉरीशस गणराज्य की उच्चायुक्त शांति बाई हनुमानजी, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस बीपी सिंह और जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज के निदेशक एके बाजोरिया ने नई दिल्ली के होटल ली-मैरेडियन में आयोजित 22वीं नेशनल मैनेजमेंट समिट में सम्मानित किया।



प्रो. संजय द्विवेदी देश के प्रख्यात पत्रकार, मीडिया प्राध्यापक, अकादमिक प्रबंधक और संचार विशेषज्ञ हैं। डेढ़ दशक से ज्यादा के अपने पत्रकारिता करियर के दौरान वे कई मीडिया संगठनों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा चुके हैं। प्रो. संजय द्विवेदी माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल के प्रभारी कुलपति भी रहे हैं। वे कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर में पत्रकारिता विभाग के संस्थापक अध्यक्ष भी रह चुके हैं।



प्रो. संजय द्विवेदी वर्तमान में भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) पुणे की सोसायटी एवं गवर्निंग काउंसिल के सदस्य हैं। वे महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा;  विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन; मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय हैदराबाद और असम विश्वविद्यालय सिलचर के 'बोर्ड ऑफ स्टडीज' के सदस्य हैं।



प्रो. संजय द्विवेदी राजनीतिक, सामाजिक और मीडिया के मुद्दों पर उनके 3 हजार से ज्यादा लेख कई पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। उन्होंने 32 पुस्तकों का लेखन और संपादन किया है। प्रो. संजय द्विवेदी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने अनुमोदित शोध पत्रिकाओं 'कम्युनिकेटर' और 'संचार माध्यम' के प्रधान संपादक हैं। प्रो. द्विवेदी 'राजभाषा विमर्श' और 'संचार सृजन' के प्रधान संपादक और 'मीडिया विमर्श (त्रैमासिक) के मानद सलाहकार संपादक भी हैं। मीडिया क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रो. संजय द्विवेदी को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। कार्यक्रम में नई दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के चेयरमैन वीएम बंसल, केरमाइन एनर्जी के चेयरमैन डॉ. एके बाल्यान और टॉप रैंकर्स मैनेजमेंट कंसल्टेंट्स के प्रबंध निदेशक वीएसके सूद भी मौजूद रहे।


माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय टॉप रैंकर्स एक्सीलेंस अवॉर्ड प्रोफेसर संजय द्विवेदी भारतीय जन संचार संस्थान नई दिल्ली Bhopal IIMC new delhi Top Rankers Excellence Award Director General of IIMC Professor Sanjay Dwivedi MCU महानिदेशक भोपाल