बच्चों और गर्भवती महिलाओं के पोषण पर नजर रखेगा ट्रैकर, ये APP डाउनलोड करें

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
बच्चों और गर्भवती महिलाओं के पोषण पर नजर रखेगा ट्रैकर, ये APP डाउनलोड करें

महिला एवं बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department) की ओर से ‘सही पोषण, देश रोशन’ (right nutrition illuminates the country) के तहत पोषण ट्रैकर ऐप लॉन्च किया गया है। इसमें जिलेभर के नवजात शिशुओं (Newborn babies) से लेकर 6 साल तक के बच्चों तक और गर्भवती महिलाओं (Pregnant women) से लेकर दूध पिलाने वाली माताओं तक का सारा डेटा पोषण ट्रैकर ऐप पर मिलेगा। अब विभाग को मैनुअल डेटा रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।



क्या है पोषण ट्रैकर ऐप?: ये ऐप महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बनाया गया है, जिससे सभी आंगनवाड़ी केंद्र जोड़े जाएंगे। यह लाभार्थियों की ट्रैकिंग करने के साथ लाभार्थी बच्चों और गर्भवती महिलाओं का डेटा जुटाता है। इस ऐप से कुपोषण जैसी गंभीर बीमारियों की मैपिंग हो सकेगी।



ऐसे डाउनलोड करें ऐप: इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। ऐप के डाउनलोड होने के बाद इसे ओपन करें और पूछी गई जानकारी भरें जैसे आंगनवाड़ी सेंटर, वर्कर का नाम आदि। सभी जानकारियां पूरी भरने के बाद आपका ऐप पर रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।



आंगनवाड़ी वर्करों को जोड़ा जाएगा: पोषण ट्रैकर ऐप सिर्फ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए है। सभी आंगनवाड़ी लाभार्थियों को इस ऐप से जुड़ने के लिए खुद को रजिस्टर करना होगा। इससे सभी लाभार्थियों पर निगरानी रखी जाएगी।



शिकायत भी कर सकते हैं: अगर आप किसी तरह कि शिकायत करना चाहते हैं तो पोषण ट्रैकर ऐप खोलें। यहां होम पेज पर आपको “एक मुद्दा है?’ का ऑप्शन दिखेगा। यहां क्लिक करने पर एक मुद्दा फॉर्म खुल जाएगा। जिन मुद्दों को आप रिपोर्ट करना चाहते हैं, उन्हें इस फॉर्म में लिखें और सबमिट पर क्लिक करें। आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी।


भारत India google play store गूगल प्ले स्टोर Women and Child Development Department महिला एवं बाल विकास विभाग Anganwadi Newborn नवजात आंगनवाड़ी Nutrition app ऐप pregnant women पोषण गर्भवती महिलाएं