Damoh. दमोह जिले के बटियागढ़ ब्लाक के लड़ाई बम्होरी गांव में गुरुवार की शाम बेबस नदी में अचानक से बाढ़ आ गई जिससे कोई जनहानि तो नही हुई, लेकिन नदी के बीचों बीच फंसा एक ट्रेक्टर और थ्रेसर नदी में डूब गया। ट्रेक्टर मालिक ने दोनो वाहनों को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन एक घंटे के अंदर नदी में काफी अधिक पानी हो गया और दोनों वाहन उसमें डूब गए। सुबह से ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और दोनों वाहनों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। खास बात यह है कि इलाके में उस दौरान बारिश नहीं हो रही थी बल्कि पंचम नगर बांध से पानी छोड़ा गया था जिससे अचानक जलस्तर काफी बढ़ गया।
ऐसे हुआ हादसा
बटियागढ़ के लड़ाई बम्होरी गांव निवासी अरविंद लोधी गुरुवार शाम नदी के उस पार पीपर खिरिया गांव में अपनी उड़द की फसल की थ्रेशिंग करके वापस अपने गांव लड़ाई बम्होरी लौट रहे थे। दोनों गांव के बीच में बेबस नदी निकली हुई है जिसमें उस समय थोड़ा सा पानी था। इसमें ट्रैक्टर, थ्रेसर निकालते समय अचानक नदी के बीचों -बीच थ्रेसर पलट गया। जिससे ट्रैक्टर नदी किनारे तक नहीं जा सका। ट्रैक्टर और थ्रेसर फंसने के लगभग 1 घंटे बाद पंचम नगर बांध से पानी छोड़ा गया और नदी में इतना पानी आ गया कि ट्रैक्टर, थ्रेसर दोनों डूब गए। ग्रामीणों के द्वारा इनको निकालने का प्रयास किया को नाकाफी रहा और सुबह से ग्रामीणों की मदद ली गई जिसके बाद दोनों वाहन बाहर निकाले जा सके।
बड़ा हादसा टल गया
गनीमत यह रही की जिस समय थ्रेसर पलटा उस समय नदी में थोड़ा सा पानी था इसलिए किसान को बाहर निकलने का समय मिल गया। यदि उसी समय डैम का पानी छोड़ा गया होता तो किसान भी पानी में डूब सकता था।