पिपरिया में बिजली बिल नहीं भरने पर ट्रैक्टर कुर्क किया, किसान को दिखाई बंदूक

author-image
एडिट
New Update
पिपरिया में बिजली बिल नहीं भरने पर ट्रैक्टर कुर्क किया, किसान को दिखाई बंदूक

पिपरिया. गांव रायखेड़ी में 10 मार्च को वारंट पर ट्रैक्टर कुर्क कर लौट रही टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान स्थानीय लोगों और बिजली कंपनी के सुरक्षा गार्ड में झूमाझटकी हुई। गार्ड ने बंदूक से डराया तो किसानों ने बंदूक छीनने का प्रयास किया। दोनों पक्षों में खूब विवाद हुआ। बिजली कंपनी के बकायादार किसान और गार्डों के बीच मंगलवारा बाजार में विवाद हो गया। 




— TheSootr (@TheSootr) March 10, 2022



यह है पूरा मामला: इस पूरे मामले में किसान का कहना था उनका कोई बकाया नहीं है इसलिए हम ट्रैक्टर नहीं ले जाने देंगे। इसी बात पर वाद-विवाद शुरू हुआ, जो देखते ही देखते गाली-गलौज में बदल गया। आपको बता दें कि बिजली कंपनी सुरक्षा गार्ड के तौर पर एक्स आर्मी मैन को रखती हैं। मौके पर दो सुरक्षा गार्ड उपस्थित थे। विवाद हुआ तो स्थानीय लोगों ने गार्ड के साथ भी झूमाझटकी की। गार्डों का आरोप है कि स्थानीय लोगों ने बंदूक छीनने का भी प्रयास किया।



किसान ने ये कहा: वहीं किसान ने पुलिस को आवेदन देकर कहा कि उनका कोई बकाया नहीं है। बिजली कंपनी के कर्मचारी मनमानी कर रहे हैं।  जबकि बिजली कंपनी के कर्मचारियों का कहना है कि किसान पर कर्ज है।


सुरक्षा गार्ड मंगलवारा बाजार रायखेड़ी कुर्क electricity bill Mangalwara Bazar Raikhedi बिजली बिल पिपरिया Pipariya Security Guard ATTACH