अविनाश तिवारी, Rewa. रीवा जिले में भीषण सड़क हादसे का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि चाचा अपनी भतीजी को परीक्षा दिलाकर मोटर साइकिल से वापस घर जा रहा था लेकिन सड़क पर परीक्षार्थियों की भीड़ होने के कारण जब मोटरसाइकिल सवार युवक ने बाइक की गति कम की तो इस दौरान चाचा और भतीजी दोनो ही अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गए तभी पीछे की ओर से आ रहा तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक युवक को कुचलते हुए आगे बढ़ गया. जिसमे चाचा की अस्पताल ले जाते समय मौत हों गई जबकि भतीजी को मामूली चोटें आई है।
है।
ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार
हादसे के बारे सोहागी थाना प्रभारी ओपी तिवारी ने बताया कि पनवार थाना क्षेत्र निवासी 25 वर्षीय अजय भुजवा अपनी भतीजी पूर्णिमा को परीक्षा दिलाने त्यौंथर स्थित जवा गया हुआ था। परीक्षा दिलाने के बाद जब वह मोटरसाइकिल से वापस लौट रहा था तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक अजय भुजवा को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। हादसे में चाचा की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई और भतीजी को मामूली चोटें आई है. ट्रैक्टर चालक विकास सोनकर निवासी गंगतीरा तेज रफ्तार और लापरवाहाई पूर्वक ट्रैक्टर चलाने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है।