REWA: भतीजी को परीक्षा दिलाकर वापस लौट रहे चाचा को ट्रैक्टर ने कुचला, मौके पर हुई मौत, चालक गिरफ्तार

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
REWA: भतीजी को परीक्षा दिलाकर वापस लौट रहे चाचा को ट्रैक्टर ने कुचला, मौके पर हुई मौत, चालक गिरफ्तार

अविनाश तिवारी, Rewa. रीवा जिले में भीषण सड़क हादसे का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि चाचा अपनी भतीजी को परीक्षा दिलाकर मोटर साइकिल से वापस घर जा रहा था लेकिन सड़क पर परीक्षार्थियों की भीड़ होने के कारण जब मोटरसाइकिल सवार युवक ने बाइक की गति कम की तो इस दौरान चाचा और भतीजी दोनो ही अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गए तभी पीछे की ओर से आ रहा तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक युवक को कुचलते हुए आगे बढ़ गया. जिसमे चाचा की अस्पताल ले जाते समय मौत हों गई जबकि भतीजी को मामूली चोटें आई है। 

है।



ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार

हादसे के बारे सोहागी थाना प्रभारी ओपी तिवारी ने बताया कि पनवार थाना क्षेत्र निवासी 25 वर्षीय अजय भुजवा अपनी भतीजी पूर्णिमा को परीक्षा दिलाने त्यौंथर स्थित जवा गया हुआ था। परीक्षा दिलाने के बाद जब वह मोटरसाइकिल से वापस लौट रहा था तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक अजय भुजवा को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। हादसे में चाचा की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई और भतीजी को मामूली चोटें आई है. ट्रैक्टर चालक विकास सोनकर निवासी गंगतीरा तेज रफ्तार और लापरवाहाई पूर्वक ट्रैक्टर चलाने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। 

 


road accdient in Rewa रीवा में दर्दनाक हादसा रीवा में भीषण सड़क हादसा Rewa accident news दर्दनाक हादसा रीवा में रफ्तार का कहर भीषण सड़क हादसे में दो मरे रीवा में सड़क हादसे की खबरें रीवा में रोड एक्सीडेंट tractor hit motorcycle रीवा में एक्सीडेंट big accident in rewa