दमोह में रेलवे अंडरब्रिज में भरे पानी में डूब गया मुरम से भरा ट्रैक्टर, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में रेलवे अंडरब्रिज में भरे पानी में डूब गया मुरम से भरा ट्रैक्टर, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल

Damoh. दमोह-पथरिया रेलवे मार्ग पर असलाना स्टेशन के समीप एक रेलवे अंडर ब्रिज बना है जहां से लोग सेमरा बुजुर्ग गांव की ओर निकलते हैं। यहां बारिश का पानी इतना अधिक भरा है कि मुरम से भरी एक ट्रेक्टर ट्राली इस अंडरब्रिज के अंदर पहंुचते ही पूरी डूब गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें दिख रहा है कि ट्रेक्टर का सिर्फ सायलेंसर निकला है और पूरा ट्रेक्टर पानी में डूबा है। इसके अलावा पूरी ट्राली भी पानी के अंदर डूबी हुई है। 



स्थानीय ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बताया गया है कि ट्रैक्टर चालक को इस बात का अंदेशा नहीं था कि अंडर ब्रिज के अंदर सात फिट से अधिक पानी भरा होगा इसलिए वह मुरम से भरी ट्रैक्टर ट्राली लेकर इस अंडर ब्रिज के अंदर आ गया और जैसे ही पूरा ट्रेक्टर पानी में डूबा तो चालक समझ गया कि अब उसकी जान भी जा सकती है इसलिए उसने ट्रैक्टर को छोड़कर पानी में छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। यह घटना दो दिन पुरानी बताई जा रही है। अंडर ब्रिज के अंदर इतना पानी भरा है कि ट्रेक्टर का बाहर निकलना भी मुश्किल है। 



इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यदि कोई बाइक चालक रात के अंधरे में इस अंडर ब्रिज के अंदर से निकलने का प्रयास करे तो पानी में डूबकर उसकी जान भी जा सकती है।



घटिया निर्माण सामग्री से हुआ निर्माण



ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि भृष्टाचार की वजह से घटिया निर्माण किया गया है। जिसमें बारिश के मौसम का ध्यान न रखते हुए ब्रिज का निर्माण किया गया है। यहां पर पानी निकासी की व्यवस्था न होने के कारण अंडर ब्रिज के अंदर पानी भरा रहता है और बारिश के समय  रास्ता बंद हो जाता है। सेमरा बुजुर्ग गांव के इस अंडर ब्रिज में डूबे ट्रैक्टर ट्राली को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितना अधिक पानी भरा होगा कि ट्रैक्टर पानी में पूरा डूब गया।


दमोह रेलवे अंडर ब्रिज दमोह ट्रेक्टर वायरल वीडिओ दमोह ट्रेक्टर न्यूज़ Damoh Railway Under Bridge Damoh Tractor Viral Video Damoh Tractor News दमोह न्यूज़ Damoh News
Advertisment