छतरपुर (हिमांशु अग्रवाल). यहां रेत माफिया के बुलंद हौसलों का वीडियो सामने आया है। माफिया कट्टे की नोंक पर वन विभाग की टीम से जब्त ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ा ले गया। इसके बाद अवैध उत्खनन करने वालों ने सड़क पर ही ट्रॉली खाली की। इस दबंगई को वनकर्मियों की आधा दर्जन टीम लाचारी से देखती रही।
दबंगई से छुड़ा ले गए: मामला बमीठा थाना क्षेत्र का है। यहां वन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया था। इसके बाद माफिया गाड़ी से आए और ट्रैक्टर के सामने कार अड़ा दी। कार से एक व्यक्ति उतरा और उसने ट्रैक्टर स्टॉर्ट कर दिया। दूसरी तरफ कार के बाहर निकले हथियारबंद बदमाशों ने कट्टा तान दिया। इस दौरान 6-7 वनकर्मी लाचारी से पूरे घटनाक्रम को देखते रहे। उन्होंने डर की वजह से माफिया को रोकने तक की कोशिश नहीं की।
— TheSootr (@TheSootr) February 19, 2022
प्रशासन करेगा कार्रवाई: छतरपुर रेंज के रेंजर विनोद अवस्थी ने बताया कि इस घटना को संतोष सिंह और वीरेंद्र शुक्ला ने अंजाम दिया है। ट्रैक्टर-ट्रॉली को इन्होंने कट्टा दिखाकर छुड़ाया है। मामले की जानकारी DFO समेत वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है। आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवा रहे हैं।