MP में 66 किसानों से 59 लाख का फ्रॉड: फसल लेकर फरार हो गया, ये कैसी कार्रवाई हुई

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
MP में 66 किसानों से 59 लाख का फ्रॉड: फसल लेकर फरार हो गया, ये कैसी कार्रवाई हुई

बड़वानी. सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के तमाम वादें कर रही है। लेकिन व्यापारी किसानों (Farmers) के खून पसीने की फसल खरीदकर पैसा दिए बगैर फरार हो जा रहे हैं। ताजा मामला बड़वानी (Barwani farmers fruad) जिले के मंडवाड़ा और आसपास के गांवों का है। यहां एक व्यापारी प्रिंस चोपड़ा 66 किसानों से 59 लाख रुपए की धोखाधड़ी करके फरार हो गया। मामले में कार्रवाई नहीं होने की वजह से नाराज किसानों ने आज यानी 1 फरवरी को विरोध प्रदर्शन (farmers protest) किया। साथ ही उन्होंने SP और कलेक्टर शिवराज वर्मा को ज्ञापन सौंपकर पैसे दिलाने की मांग की। 



कार्रवाई पर सवाल उठाए: धोखाधड़ी का शिकार हुए किसान ने बताया कि व्यापारी प्रिंस किसानों का पूरा पैसा लेकर फरार हो गया। कार्रवाई के लिए हमने SDM और थानेदार को ज्ञापन दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रशासन ने उस व्यक्ति का मकान तोड़ा है। हम चाहते हैं कि ऐसी फालतू कार्रवाई ने करके हमें हमारा पैसा दिलाए। SP से भी इसकी शिकायत की है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपी के पिता की संपत्ति कुर्क करके किसानों को पैसा दिया जाएगा। 



किसानों की फसल खरीदकर फरार: व्यापारी प्रिंस चोपड़ा और पिता वीरेंद्र चोपड़ा ने 66 किसानों की मक्का, चना और कपास की फसल खरीदी थी। इसकी कीमत 59 लाख रुपए थी। व्यापारी फसल खरीदकर बगैर भुगतान किए फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने वीरेंद्र चोपड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन पुलिस एक महीने के बाद भी वीरेंद्र का सुराग नहीं लगा पाई है। 



मेधा पाटकर किसानों के साथ: आंदोलन में किसानों के साथ सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर भी शामिल थीं। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर 7 दिन के अंदर उनकी फसल का पूरा भुगतान नहीं हुआ तो वह उग्र आंदोलन करेंगे। वहीं, DSP कुंदन सिंह मंडलोई ने बताया कि किसानों के आवेदन के आधार पर हमने मामला दर्ज कर लिया है। धोखाधड़ी, एससी-एसटी एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।


farmers protest Farmers किसान fraud Barwani बड़वानी खेती Barwani farmers fruad 59 lakh fruad trader farud with farmers medha patekar किसानों के साथ धोखाधड़ी 59 लाख की ठगी