भोपाल. मंगलवार को भोपाल में ट्रैफिक नियमों में बदलाव हुआ है। नए नियमों के मुताबिक अब पुलिसकर्मी लोगों को कागज देखने के लिए बेवजह परेशान नहीं कर पाएंगे। डीआईजी भोपाल इरशाद वली ने चेकिंग में कागज देखने की कार्यप्रणाली को तत्काल खत्म करने का एक आदेश जारी किया है। जिसके मुताबिक चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी कागज नहीं मांग पाएगे। डीआईजी ने वाहन चेकिंग के दौरान जाम की समस्या की वजह से कार्यप्रणाली में बदलाव करने का फैसला लिया है।
पुलिस की पहली ड्यूटी ट्रैफिक कंट्रोल
इरशाद वली ने आदेश में कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था चेकिंग में लगे अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा वाहनों को रोककर उनके पेपर आदि देखे जाते हैं। इस कारण चेकिंग स्थल पर जाम की स्थिति बन जाती है, जिससे आमजन को परेशानी होती है। यातायात व्यवस्था में लगे अधिकारी/कर्मचारियों को वाहन चालकों के पेपर आदि चेक करने की आवश्यकता नहीं है। ट्रैफिक में लगे सभी अधिकारी/कर्मचारियों की जिम्मेदारी है कि ट्रैफिक नियमानुसार चलता रहे।
बीडीपी पोर्टल के माध्यम से चेकिंग
पुलिसकर्मी सिर्फ बीडीपी पोर्टल के माध्यम से ही वाहन के कागज चेक कर पाएंगे। इसके अलावा वाहन चालक यदि यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं तो उनके खिलाफ पुलिसकर्मी को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करने का अधिकार है।
ट्रैफिक जाम के कारण नियमों में बदलाव
डीआईजी ने बताया कि 'चेकिंग के कारण ट्रैफिक जाम की शिकायतें मिली हैं। पुलिस की पहली ड्यूटी ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाए रखने का है। इस कारण यह निर्देश दिए हैं। इसके अलावा तीन पुलिसकर्मियों को कागज मांगने के कारण लाइन हाजिर किया गया है। मंगलवार को TI, ASI और एक कॉन्स्टेबल ने सुबह 11 बजे रेत घाट पर चेकिंग के दौरान गाड़ी चालक से कागजात मांगे थे। जिसके बाद तीन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई।