Bhopal. राजधानी भोपाल( Bhopal) में विकास कार्य प्रगति पर हैं। शहर के कई हिस्सों में विकास परियोजनाओं(development projects) का कार्य तेज रफ्तार पर चल रहा है ऐसे में यातायात व्यवस्था(traffic system) में बड़े स्तर पर बदलाव किया गया है। आगामी 17 दिनों तक राजधानी के कई भागों में ट्राफिक डायवर्ट(traffic divert) किया गया है। शहर में एमपी नगर क्षेत्र मे गायत्री मंदिर से डीबी मॉल, बोर्ड ऑफिस, प्रगति पेट्रोल पंप से मानसरोवर कॉम्पलेक्स होते हुए गणेश मंदिर तक फ्लाय ओव्हर का निर्माण मे गर्डर लॉचिंग के दौरान पिलर क्रमांक- पी-23 (होटल ज्वेल पैलेस, जिओ मार्ट के सामने) से लेकर चैनेज क्र.0$780 से 1$035 (अर्थात होटल पधारो सा) तक गर्डर लॉचिंग का कार्य किया जाना है। जिसकी सूचना निर्माण कंपनी द्वारा यातायात पुलिस को दी गई हैं। सुरक्षित यातायात के दृष्टिकोण से निर्माण कार्य के दौरान दिनांक 23.07.2022 से 08.08.2022 (कुल 17 दिवस) तक रात्रि 11.00 बजे से प्रातः 05.00 बजे तक यातायात डायवर्सन प्लान निम्नानुसार रहेगा।
- सभी प्रकार के वाहनो का आवागमन प्रगति पेट्रोल पम्प से गणेश मंदिर तक पूर्णतः बंद रहेगा।
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म-1 पर जाने के लिए मानसरोवर तिराहा होकर एवं गणेश मंदिर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म-1 की ओर सर्विस मार्ग से जा सकेंगे एवं रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन से बाहर निकलने के लिए सर्विस मार्ग़ से गणेश मंदिर एवं मानसरोवर तिराहा, एवं 7 नंबर होते हुए बोर्ड ऑफिस चैराहा की ओर जा सकेंगे।
बोर्ड ऑफिस चैराहा से वीर सावरकर सेतु होकर होशंगाबाद रोड की ओर आने एवं जाने वाला आम यातायात प्रगति चैराहा, पारूल अस्पताल, सरोजनी नायडु कन्या स्कूल, 7 नंबर चोराहा, ओल्ड कैम्पियन क्रिकेट ग्राउंड होकर नर्मदा ट्रामा अस्पताल से आ-जा सकेगा।
वीर सावरकर सेतु से बोर्ड ऑफिस की ओर जाने वाला आम यातायात वीर सावरकर सेतु, गणेश मंदिर, साढ़े दस नंबर चैराहा, 10 नंबर मार्केट तिराहा, नेशनल अस्पताल तिराहा, ओल्ड केम्पियन तिराहा होते हुए 7 नंबर चैराहा, सरोजनी नायडु, कन्या स्कूल, पारूल अस्पताल से प्रगति चैराहा व बोर्ड ऑफिस की ओर आ-जा सकेंगे।
बोर्ड ऑफिस चैराहा से प्रगति चौराहा, मानसरोवर तिराहा, वीर सावरकर पुल होते हुए होशंगाबाद रोड पर जाने के लिए ज्योति चौराहा, चेतक ब्रिज, आईएसबीटी मार्ग का उपयोग करने का कष्ट करें।
आम जनता से अनुरोध है कि यातायात के नियमों का पालन करें एवं परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें तथा किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात हेल्पलाइन फोन नंबर-0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें।