New Update
/sootr/media/post_banners/9628a8548356ef72ae736333e369f488eb6a3c5b98bf21e3c5050fd1a4bb6dec.jpg)
इंदौर. यहां प्रकाश नगर में 4 अप्रैल को देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। एक झोपड़ी में आग लगने से 4 और 6 साल की दो बहने जिंदा जल गईं। कुछ मवेशी भी जल गए। घटना की जानकारी लगते पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र भी मौके पर पहुंचे। घटना के जांच के आदेश दे दिए गए हैं।