Gwalior:एयरफोर्स मेस में लगाई फांसी ,पहले लिखा- हैप्पी बर्थ डे डैड..सॉरी

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
Gwalior:एयरफोर्स मेस में लगाई फांसी ,पहले लिखा- हैप्पी बर्थ डे डैड..सॉरी

देव श्रीमाली Gwalior. एयरफोर्स स्टेशन में 15 जून की सुबह सनसनी फ़ैल गयी। एयरफोर्स की मेस में एक ट्रेनी फ्लाइंग ऑफिसर ( TRAINEE FLYING OFFICER  ) फांसी पर झूलता मिला। मौके से कोई सुसाइड नोट न मिलने की बात से तो पुलिस इनकार कर रही है लेकिन सूत्रों का कहना है कि मौके पर एक डायरी मिली है जिसमें लिखा है -हैप्पी बर्थ डे डैड ...सॉरी।  माना जा रहा है कि उसने पहले ये नोट लिखा और फिर फांसी लगाई। उसके कान में ईयर फोन लगा था। बताया गया कि पुलिस जांच कर रही है कि वह अंतिम समय में किससे बात कर रहा था।

 

एयरफोर्स यूनीफॉर्म में था अफसर



मृतक का नाम जयदेव पी सिंह ( JAYDEV P SINGH ) बताया गया है। वह गुजरात का रहने वाला था और दो साल पहले ही एयरफोर्स में फ़्लाइंग ऑफिसर के रूप में भर्ती हुआ था। विगत जनवरी में उसे ग्वालियर पदस्थ किया गया और वह एयरफोर्स के बेस सेंटर पर ट्रेनिंग कर रहा था। जब वह नौ बजे तक टास्क पर नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश शुरू हुई।  वह सेण्टर से अलग स्थित ऑफिसर्स मेस में रुका हुआ था।  जब लोगो ने वहां जाकर देखा तो उसका रूम अंदर से बंद था। उसका गेट तोड़कर देखा तो वह पंखे पर फांसी पर लटक रहा था। उस समय वह अपनी एयरफोर्स की यूनिफार्म पहने हुआ था। इससे लगता है कि पहले वह ड्यूटी पर जाने के लिए तैयार हुआ लेकिन अवसाद में आकर वह फांसी पर लटक गया।



सारे एंगल से जांच शुरू



मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया (RAJESH DANDOTIA ) का कहना है कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जब शव को उतारा गया तो उसके कान में ईयर फोन लगा हुआ था।  अब पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अंतिम क्षणों में वह किस्से और क्या बात कर रहा था।



परिजन को दी सूचना

दंडोतिया ने बताया कि मृतक के परिजन (FAMILY PERSON ) को गुजरात सूचना दे दी गई है और वे वहां से निकल भी गए है।  शव को पीएम के लिए भेजा गया है। उनके परिजनों के आने के बाद उनके भी बयान दर्ज किए जाएंगे।  गोला का मंदिर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।


फ़्लाइंग ऑफिसर ट्रेनी फ्लाईंग ऑफिसर एयरफोर्स स्टेशन Officers Mess flying officer Trainee Flying Officer Airforce Station suicide note सुसाइड नोट फाँसी सनसनी ऑफिसर्स मेस