Sagar: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पंचायत (Panchayat) और नगरीय निकाय चुनाव (Urban Body Elections) में प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत (Govind Rajput) का कुनबा पंचायत चुनावों में अपना राजनीतिक दबदबा बनाने में सफल रहा है। परिवहन मंत्री के बड़े भाई हीरा सिंह (Hira Singh) सागर (Sagar) में जिला पंचायत सदस्य का निर्विरोध चुनाव जीते। उनके चार नम्बर वार्ड से नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह के भतीजे अशोक सिंह (Ashok Singh) और किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजकुमार (Raj Kumar) सहित सभी ने नाम वापस ले लिए।
परिवहन मंत्री के भतीजे अरविंद सिंह राजपूत (Arvind Singh Rajput) जिला पंचायत सदस्य का चुनाव वार्ड नम्बर 5 से लड़ रहे हैं। वहीं, अरविंद सिंह की पत्नी साधना सिंह (Sadhna Singh) राहतगढ़ जनपद से जनपद सदस्य का चुनाव निर्विरोध जीती हैं। सागर जिले में जिला पंचायत के 25 वार्डों में चुनाव होंगे। अंतिम दिन 57 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिए। एक जिला पंचायत सदस्य हीरा सिंह निर्विरोध चुने गये। शेष 184 उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं। कलेक्टर दीपक आर्य ने हीरा सिंह को प्रमाणपत्र भी दे दिया है।
अब जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने की कवायद
परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत अपने भाई हीरा सिंह को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने के लिए पार्टी स्तर पर आम सहमति बनाने में जुटे हैं। अभी यह पद नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह की भतीजी बहू दिव्या अशोक सिंह के पास था। मंत्री भूपेंद्र सिंह के परिवार से अशोक सिंह के अलावा अन्य सदस्य भी जिला पंचायत अध्यक्ष के दावेदार थे लेकिन आपस में सहमति नहीं बनी। इसके चलते परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत के भाई इस गणित में आगे निकल गए। उनको समर्थन देते हुए जिला पंचायत के एक अन्य दावेदार पूर्व विधायक और दो दफा अध्यक्ष रहे हरवंश सिंह राठौर ने भी अपना नाम वापस ले लिया।
पार्टी जैसा कहेगी वैसा तय होगा- हीरा सिंह
जिला पंचायत अध्यक्ष के सबसे ताकतवर दावेदार और राजनीतिक जीवन का पहला चुनाव ही निर्विरोध जीतने वाले हीरा सिंह का कहना है कि बीजेपी की कोशिश है कि पंचायत चुनावों में पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच सामंजस्य बना रहे. इसके चलते हम लोगों ने एक बैठक करके तय किया कि कोई एक ही चुनाव लड़े और निर्विरोध हो तो बेहतर है. इसे लेकर मंत्री गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह और गोविंद राजपूत सभी से चर्चा हुई है. परिवारवाद के मुद्दे पर हीरा सिंह का कहना है कि इस मामले में पार्टी जो तय करेगी वैसा होगा. उन्होंने कहा, ''बीजेपी जिसको लड़ाएगी, हम पूरी ताकत से जिताएंगे.''
परिवहन मंत्री की पत्नी भी रह चुकी हैं जिला पंचायत अध्यक्ष
बीजेपी में आने से पहले परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत कांग्रेस के कार्यकाल में खुद जिला पंचायत के सदस्य रहे. वहीं, उनकी पत्नी सविता गोविंद सिंह सागर जिला पंचायत की अध्यक्ष रहीं. परिवहन मंत्री के बड़े भाई गुलाब सिंह राहतगढ़ जनपद के अध्यक्ष रह चुके हैं.