MP: ट्रांसपोर्टर ने नितिन गडकरी को सौंपा चेकपोस्ट पर अवैध वसूली का द सूत्र का न्यूज वीडियो, मंत्री बोले- CM से बात करूंगा

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
MP: ट्रांसपोर्टर ने नितिन गडकरी को सौंपा चेकपोस्ट पर अवैध वसूली का द सूत्र का न्यूज वीडियो, मंत्री बोले- CM से बात करूंगा

संजय गुप्ता, INDORE. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में परिवहन विभाग (Transport Department) की  चेकपोस्ट से गुजरने वाले ट्रकों से की जा रही 500 से लेकर 3000 रुपए की अवैध वसूली (Illegal Recovery) को लेकर द सूत्र के स्टिंग ऑपरेशन (sting operation of The Sutra) के वीडियो सोमवार (01 अगस्त) को ट्रांसपोर्टर्स  एसोसिएशन ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को सौंपे। इसके साथ ही उन्हें अभी तक की गई शिकायतों के साथ चेकपोस्ट होने वाली बेखौफ अवैध वसूली के वीडियो भी एक पैन ड्राइव में दिए गए ट्रांसपोटर्स (Transporters) जैसे ही रविंद्र नाट्य गृह में उनसे मिलकर अपना ज्ञापन पत्र देने लगे तो वे पत्र देखते ही बोल पड़े - मुझे पता है क्या है ये। इससे पहले गडकरी को चेकपोस्ट पर हो रही अवैध वसूली पर विरोध दिखाने के लिए सैकड़ों ट्रक मालिकों ने रविंद्र नाट्य गृह के बाहर लंबी मानव श्रृंखला बनाई। 











इंदौर



अवैध वसूली पर विरोध दिखाने के लिए सैकड़ों ट्रक मालिकों ने रविंद्र नाट्य गृह के बाहर लंबी मानव श्रृंखला बनाई। 







ज्ञापन देखते ही गडकरी बोले- मुझे मालूम है इसमें क्या लिखा है 







  • ट्रांसपोर्टर - साहब यह पत्र हैं हमारी ओर से 



  • गडकरी- मुझे मालूम है क्या है यह।


  • ट्रांसपोर्टर - सर, हमारा तो एक ही मुद्दा है। प्रदेश में ट्रांसपोर्ट की चेकपोस्ट, बार्डर खत्म कर दें तो यह लूटमार खत्म हो जाए, हम लोग बहुत परेशान हो गए हैं। 


  • गडकरी- मैं सीएम साहब से बात करता हूं। 


  • ट्रांसपोर्टर - सर हो क्या रहा है कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तभी यह लूटमार  शुरू हुई और यह आज भी जारी है। इसका कारण है कि कांग्रेस के समय जो परिवहन मंत्री (गोविंद सिंह राजपूत तब कांग्रेस कार्यकाल में इसी विभाग के मंत्री थे), वे बीजेपी सरकार बनने के बाद फिर इसी विभाग के मंत्री हो गए, तो उस समय शुरू हुई लूटमार की परंपरा आज भी जारी है। 


  • गडकरी- ठीक है मैं दिखवाता हूं।








  • इंदौर



    ट्रांसपोर्टर्स ने अवैध वसूली के विरोध में मानव श्रृंखला बनाई। 







     परिवहन चेक पोस्ट पर निजी गुंडे-मवाली करते हैं वसूली





    मुलाकात के दौरान  विविध ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (Miscellaneous Transport Association) के सात पदाधिकारी अलग से नितिन गडकरी से मिले। इस दौरान उन्हें दो पेज का ज्ञापन दिया गया। इसमें लिखा गया कि- मप्र की सभी परिवहन चेकपोस्ट पर गुंडागर्दी और अवैध वसूली बहुत ज्यादा हो रही है। इस कारण बाहरी ट्रांसपोर्टर मप्र में आना पसंद नहीं करते हैं। परिवहन चेक पोस्ट पर तैनात अधिकारी- कर्मचारी प्राइवेट गुंडे-मवाली तत्वों के माध्यम से एक हजार से तीन हजार रुपए तक एंट्री के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। इसके बिना कोई भी बारी वाहन न प्रवेश कर सकता है और न ही प्रदेश के बाहर जा सकता है। इसलिए यह चेकपोस्ट बंद कर ट्रकों की आवाजाही को जीएसटी ई-वे बिल आदि से जोड़ दिया जाए। प्रतिनिधिमंडल में विविध ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी सीएल मुकाती, राजेंद्र त्रेहान, विजय कालरा, सीएल भाटी, रघुवीर यादव, राकेश तिवारी, अमृत मदान उपस्थित थे।







    इंदौर के ट्रांस्पोर्टर



    मंत्री को सौंपा ज्ञापन।









     



    Madhya Pradesh मध्यप्रदेश इंदौर Indore Nitin Gadkari नितिन गडकरी Illegal recovery transport department परिवहन विभाग अवैध वसूली The Sutra's sting operation Transporters Miscellaneous Transport Association द सूत्र का स्टिंग ऑपरेशन ट्रांसपोटर्स विविध ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन