इंदौर में आरटीओ चौकियों पर हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर किसानों जैसा आंदोलन करेंगे ट्रांसपोर्टर्स, फिर दी चेतावनी, फिर किया प्रदर्शन

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
इंदौर में आरटीओ चौकियों पर हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर किसानों जैसा आंदोलन करेंगे ट्रांसपोर्टर्स, फिर दी चेतावनी, फिर किया प्रदर्शन

योगेश राठौर, INDORE. एमपी की चौकियों पर ट्रकों से हो रही वसूली को लेकर एक बार फिर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन ने मोर्चा खोल दिया है। सेंधवा की बालसमुद चौकियों पर पहुंचकर फिर से प्रदर्शन हुआ, साथ ही पदाधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने यह भ्रष्टाचार के अड्‌डे बंद नहीं किए तो जिस तरह से किसानों ने दिल्ली में आंदोलन किया था, उसी तर्ज पर हम भी चेकपोस्ट पर आंदोलन करेंगे।



उच्च अधिकारियों तक परिवहनकर्ताओं की मांग पहुंचेगी



सड़क परिवहन की राष्ट्रीय संस्था "ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस" (गैर राजनीतिक संगठन) के नव निर्वाचित अध्यक्ष अमृतलाल मदान और पूर्व अध्यक्ष बलमलकीत सिंह (मुंबई), पूर्व अध्यक्ष जीआर शनुगप्पा (बेंगलुरु) के संयुक्त नेतृत्व में प्रदेश के परिवहनकर्ताओं ने चेकपोस्ट पर पहुंचकर बड़ा प्रदर्शन किया गया। चेकपोस्ट पर आरटीओ अधिकारी मोनिका मीना से प्रतिनिधि मंडल की वार्तालाप हुई। जिसमें उन्होंने लिखित शिकायत लेकर उच्च अधिकारियों तक परिवहनकर्ताओं की मांगों को रखने का आश्वासन दिया। 



अब मुख्यमंत्री से मिलेंगे 



पदाधिकारियों ने कहा कि अब हम परिवहन आयुक्त, परिवहन मंत्री और प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से मिलेंगे और अपनी पीड़ा से उन्हें अवगत कराएंगे। उसके बाद भी अगर मध्य प्रदेश में हमारी इस अहम समस्या का निराकरण नहीं होता है तो प्रधानमंत्री के उसूलों का पालन करते हुए "ना खाएंगे ना खाने देंगे" की परिपाटी को अपनाते हुए मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन की तर्ज पर राष्ट्रीय संगठन द्वारा परिवहन आंदोलन पूरी ताकत के साथ किया जाएगा।



इस प्रदर्शन के दौरान विजय कालरा पूर्व उपाध्यक्ष AIMTC (वेस्ट झोन), AIMTC मध्य प्रदेश के अध्यक्ष राकेश तिवारी,  सचिव कपिल शर्मा एवं मध्य प्रदेश के कई जिलों के AIMTC के संगठनों ने प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के मार्गदर्शक के रूप में जसपाल सिंह कुमार (दिल्ली), मुकेश दवे (अहमदाबाद), हरीश डाबर (भोपाल),  संजय गुप्ता (सतना). सरदार परमवीर सिंह (जबलपुर), गोविंद रूपानी (इन्दौर) चतर सिंह भाटी (इंदौर),  सी. एल. मुकती (इंदोर), राजेंद्र नेहान (इन्दोर). अमरजीत सिंह वग्गा (इन्दौर) शामिल थे।


आरटीओ के नाके पर ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों का विरोध National Vice President Prabhat Kumar Mittal National President Amrutlal Madan National President Amrutlal Madan Will reach indore Transport businessmen protest corruption इंदौर न्यूज ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों का विरोध राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात कुमार मित्तल कांग्रेस के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष अमृतलाल मदान ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों के विरोध का ऐलान
Advertisment