MP : टोल नाकों पर अवैध वसूली के खिलाफ प्रदर्शन, सिकंदरा RTO बैरियर पर सैकड़ों ट्रक खड़े करके चक्काजाम करेंगे UP के ट्रांसपोर्टर्स

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
MP : टोल नाकों पर अवैध वसूली के खिलाफ प्रदर्शन, सिकंदरा RTO बैरियर पर सैकड़ों ट्रक खड़े करके चक्काजाम करेंगे UP के ट्रांसपोर्टर्स

BHOPAL. मध्यप्रदेश में टोल नाकों पर हो रही अवैध वसूली के खिलाफ उत्तर प्रदेश की ट्रक ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन बुधवार 17 अगस्त को चक्काजाम करेगी। यूपी के ट्रांसपोर्टर्स शिवपुरी के सिकंदरा RTO पर अपने सैकड़ों ट्रक खड़े करेंगे। यूपी ट्रक ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव प्रवीण कुमार जैन का कहना है कि बड़वानी के सेंधवा और शिवपुरी के सिकंदरा RTO पर अवैध वसूली के खिलाफ शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसलिए वे ट्रक खड़े करके चक्काजाम करने के लिए मजबूर हैं।




सीएम शिवराज सिंह चौहान को लिखा गया पत्र

सीएम शिवराज सिंह चौहान को लिखा गया पत्र




टोल नाकों पर ट्रांसपोर्टर्स से मांगे जाते हैं 500 रुपए



यूपी ट्रक ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव प्रवीण कुमार जैन ने 28 जून को सीएम शिवराज को पत्र लिखा था। पत्र में उन्होंने बताया था कि सेंधवा और सिकंदरा RTO पर ट्रकों को आने-जाने के लिए 500 रुपए देने पड़ते हैं। शिकायत करने के बाद भी अवैध वसूली जारी है। ट्रांसपोर्टर्स इतना पैसा देकर ट्रक चलाने में सक्षम नहीं हैं। पत्र में सीएम शिवराज से मुलाकात के लिए भी वक्त मांगा गया था। इसके बाद 13 अगस्त को एक बार फिर सीएम शिवराज को पत्र लिखकर बताया गया कि शिकायत के बाद भी अवैध वसूली के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसलिए अब ट्रांसपोर्टर्स चक्काजाम करके विरोध प्रदर्शन करेंगे।



शिकायत के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई



यूपी ट्रक ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव प्रवीण कुमार जैन ने 29 जून को बड़वानी के सेंधवा RTO और 29 जुलाई को शिवपुरी के सिकंदरा RTO पर हो रही अवैध वसूली की शिकायत की थी। इसके बाद भी RTO बैरियर पर अवैध वसूली जारी है। शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसलिए यूपी के ट्रांसपोर्टर्स अवैध वसूली के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। वे अपने ट्रक शिवपुरी के सिकंदरा RTO पर खड़े करेंगे और जब तक अवैध वसूली बंद नहीं हो जाती प्रदर्शन जारी रहेगा।




शिवपुरी के सिकंदरा RTO बैरियर पर हो रही अवैध वसूली के खिलाफ शिकायत

शिवपुरी के सिकंदरा RTO बैरियर पर हो रही अवैध वसूली के खिलाफ शिकायत





बड़वानी के सेंधवा RTO बैरियर पर हो रही अवैध वसूली के खिलाफ शिकायत

बड़वानी के सेंधवा RTO बैरियर पर हो रही अवैध वसूली के खिलाफ शिकायत



MP News मध्यप्रदेश MP भोपाल Bhopal CM Shivraj Illegal recovery protest मध्यप्रदेश की खबरें toll points in mp Transporters of UP no action on complaint Sikandra RTO Barrier अवैध वसूली टोल नाकों पर अवैध वसूली यूपी के ट्रांसपोर्टर्स चक्काजाम