भोपाल में गैस राहत अस्पताल का अकाउंटेंट 4 हजार की घूस लेते ट्रैप, ऐसे पकड़ा

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
भोपाल में गैस राहत अस्पताल का अकाउंटेंट 4 हजार की घूस लेते ट्रैप, ऐसे पकड़ा

भोपाल. 25 मार्च को लोकायुक्त की टीम ने कमला नेहरू गैस अस्पताल में कार्रवाई की। यहां एक अकाउंटेंट को 4 हजार रुपए की रिश्वत (Bribe) लेते हुए पकड़ा है। आरोपी ने एक व्‍यक्‍ति का मेडिकल बिल मंजूर करने की एवज में 6 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। अकाउंटेंट रिश्वत लेने के लिए इतना बेखौफ हो चुका था कि उसने अस्पताल के डायरेक्टर के कमरे के पास में घूस ली। 



ये है पूरा मामला: हरीश आडवानी (56) कमला नेहरू गैस राहत अस्पताल (Kamala Nehru Gas Relief Hospital) में लेखापाल है। शारदा प्रसाद सोंधिया ने हेपेटाइटिस इलाज का काम किया था। इस काम का बिल 2 लाख 75 हजार का भुगतान लंबित है। इसकी स्वीकृति देने के लिए हरीश ने 6 हजार रुपए की घूस मांगी थी। काम पूरा होने के बाद चार हजार रूपए देने पर सहमति बनी। हरीश ने इसकी शिकायत लोकायुक्त में की। लोकायुक्त ने जांच में शिकायत को सही पाया। 



हरीश को टीम ने ऐसे दबोचा: लोकायुक्त की टीम ने शुक्रवार दोपहर डेढ बजे दबिश दी। हरीश ने शारदा को डॉ संजय जैन संचालक के कक्ष के ठीक बुलाया। यहां हरीश टैबल पर बैठा हुआ था। शारदा ने जैसे ही हरीश को रिश्वत की रकम दी, पास में मौजूद लोकायुक्त की टीम ने हरीश को दबोच लिया। रिश्वत की रकम जब्त कर उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। इससे पहले भी पुलिस द्वारा एनएचएम के दो कर्मचारियों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था। 


घूस गैस राहत भ्रष्टाचार Bribe Bhopal KAMLA NEHRU HOSPITAL corruption TRAP रिश्वत scam भोपाल