सरपंच पति से घूस मांगना पड़ा भारी, 15 हजार लेते ऐसे हुआ सब इंजीनियर ट्रैप

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
सरपंच पति से घूस मांगना पड़ा भारी, 15 हजार लेते ऐसे हुआ सब इंजीनियर ट्रैप

पन्ना (गणेश विश्वकर्मा). यहां के पवई जनपद में सागर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने कार्रवाई की है। टीम ने एक सब इंजीनियर को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है। जानकारी के मुताबिक, ग्राम पंचायत सिमराखुर्द के सरपंच पति से उपयंत्री (sub engineer) अरविंद त्रिपाठी ने 20 हजार की रिश्वत खेल मैदान निर्माण के मूल्यांकन करने की एवज में मांगी थी। इसकी एक 5 हजार रुपए की किश्त सरपंच पति ने तीन पहले अरविंद को दे दी थी। इसके बाद भी अरविंद काम नहीं कर रहा था।





सब इंजीनियर को ऐसे दबोचा: अरविंद मूल्याकंन के लिए 15 हजार रुपए और मांग रहा था। परेशान होकर रामकिशोर पटेल ने इसकी शिकायत सागर लोकायुक्त में की। लोकायुक्त की टीम 24 फरवरी को शिकायत के आधार पर पवई पहुंची। यहां रामकिशोर ने अरविंद के किराए के मकान में 15 हजार रुपए की घूस दी। इसी दौरान पहले से मौजूद लोकायुक्त की टीम ने अरविंद को दबोच लिया। अरविंद के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्रवाई की गई।



घूस भ्रष्टाचार पवई Bribe Panna MP SARPANCH lokayukta team corruption TRAP रिश्वत anti corruption पन्ना