छिंदवाड़ा/शिवपुरी. 18 जनवरी को लोकायुक्त की टीम (Lokayukta Team action) ने 3 बड़ी कार्रवाई की है। छिंदवाड़ा में लोकायुक्त की टीम ने पीडब्ल्यूडी SDO विजय चौहान को 1 लाख रुपए की रिश्वत (bribe) लेते हुए दबोचा है। यहां लोकायुक्त की टीम ने एक सब इंजीनियर हेमंत कुमार को भी ट्रैप किया है। हेमंत कुमार को 1 लाख रुपए की रिश्वत के साथ छिंदवाड़ा (chhindwara) लोकायुक्त की टीम ने घर से पकड़ा है। इसके अलावा शिवपुरी में भी एक पटवारी (Patwari trap) को 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ाया है।
छिंदवाड़ा में कार्रवाई: SDO और सब इंजीनियर PWD विभाग में पदस्थ हैं। इन दोनों अधिकारियों की शिकायत ठेकेदार ने लोकायुक्त में की थी। अधिकारियों ने सड़क किनारे लगने वाले साइन बोर्ड के टेंडर का बिल निकालने के एवज में 2 लाख 40 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद लोकायुक्त की 14 सदस्यीय टीम ने दोनों अधिकारियों के घरों पर दबिश दी। इसमें दोनों के घर से 1-1 लाख रुपए की रिश्वत मिली है।
शिवपुरी में पटवारी ट्रैप: ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने शिवपुरी में कार्रवाई की। यहां फतेहपुर रोड़ निवासी पटवारी अभिनव चतुर्वेदी ने रिंकू जैन का नामांतरण करने के बदले में 40 रुपए की घूस मांगी थी। दोनों के बीच सौदा 35 हजार रुपए में तय हुआ। इसके बाद रिंकू पटवारी को रिश्वत की रकम देने पहुंचा था। इसी दौरान लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को दबोच लिया। बताया जा रहा है कि पटवारी ने लोकायुक्त के अधिकारियों के धमकाया भी था।