MP: प्रिंसिपल 9 हजार की घूस लेते ट्रैप, नेत्रहीन टीचर से इस काम की एवज में मांगा था पैसा

author-image
एडिट
New Update
MP: प्रिंसिपल 9 हजार की घूस लेते ट्रैप, नेत्रहीन टीचर से इस काम की एवज में मांगा था पैसा

सागर. यहां लोकायुक्त (Sagar Lokayukta) पुलिस की टीम ने एक स्कूल की प्रभारी प्रिंसिपल (Pricipal Bribe) को 9 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। प्रिंसिपल सीमा नेक्या ने नेत्रहीन और दिव्यांग टीचर रघुवीर प्रसाद विश्वकर्मा से घूस मांगी थी। मामला खुरई (Khurai) के पास स्थित बारधा हाईस्कूल (Bardha High school) का है।

इस काम के बदले मांगी थी घूस

लोकायुक्त के मुताबिक, रघुवीर प्रसाद ने लोकायुक्त में शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि बारधा हाईस्कूल की प्रभारी प्रिंसिपल सीमा नेक्या अगस्त महीने की सैलरी जारी करने और क्लास न लेने की सुविधा उपलब्ध कराने की एवज में 9 हजार रुपए की रिश्वत मांग रही है। लोकायुक्त की टीम ने जांच में शिकायत को सही पाया। 

इस तरह किया प्रिंसिपल को ट्रैप

सबूत मिलने के बाद लोकायुक्त की टीम बारधा हाईस्कूल पहुंची। फरियादी टीचर को 9 हजार की रिश्वत लेकर प्रिंसिपल को देने के लिए भेजा। प्रिंसिपल ने जैसे ही रिश्वत ली तो लोकायुक्त की टीम ने आरोपी महिला को दबोच लिया। इसके बाद महिला प्रिंसिपल के हाथ धुलवाए गए तो उनके हाथ लाल हो गए। 

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

घूस नेत्रहीन टीचर से घूस Khurai Trap taking bribe Bardha High school Pricipal Bribe corruption The Sootr रिश्वत Sagar Lokayukta