/sootr/media/post_banners/6608b50cb31aa9620a924f70775d9682551dedfdf353ca31b8f3be442a33e541.jpeg)
Mandla. भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरी तरह सजग जबलपुर लोकायुक्त की टीम इन दिनों पूरे फार्म पर है, मानों उसे दीपावली का टारगेट दिया गया हो। सरकारी महकमों में दीपावली का त्यौहार मिठाईयों के आदान-प्रदान के लिए भी मशहूर होता है। बहरहाल जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने मंडला में कार्रवाई करते हुए 10 हजार की घूस लेते वक्त एक पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। नैनपुर के ग्राम गोरछापर के पूर्व सरपंच पूरन सिंह ने लोकायुक्त पुलिस को यह शिकायत की थी कि जमीन के नामांतरण के लिए पटवारी कुंवर सिंह धुर्वे उससे 10 हजार की रिश्वत की मांग कर रहा है।
पकड़ में आते ही पटवारी हुआ बदहवास
पूरन सिंह की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने मामले का परीक्षण कराया और ट्रेप दल मंडला के लिए रवाना हुआ। आज दोपहर जब बताई गई जगह पर पूरन सिंह कैमिकल लगे नोट लेकर पहुंचा। जैसे ही रिश्वत की रकम पटवारी ने अपने हाथ में ली लोकायुक्त की टीम ने उसे धर दबोचा। बाद में जब उसके हाथ धुलवाए गए तो हाथों का रंग गुलाबी हो गया। जिसके बाद टीम ने विधिवत कार्रवाई करते हुए पटवारी को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई की सूचना जिला मुख्यालय मंडला को प्रेषित की गई है।
घूस लेने वाला दरोगा हुआ सस्पैंड
इधर जबलपुर में एक दिन पहले लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई में पकड़े गए एसआई रमेश चौधरी को एसपी ने निलंबित कर दिया है। उस पर घूस लेने का मामला दर्ज होने की सूचना प्राप्त होने के बाद ही एसपी की ओर से यह कार्रवाई की गई। बता दें कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायत के निपटारे के एवज में 9 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रांझी थाने में पदस्थ एसआई को लोकायुक्त पुलिस ने ट्रेप किया था।