हिमांशु अग्रवाल, छतरपुर. यहां एक हफ्ते में दूसरी बार लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है। शहर के पठापुर रोड़ का रहने वाला पीड़ित दूल्हा एसपी ऑफिस पहुंचा है क्योंकि उसकी पत्नी दो लाख रुपए नकद और गहने लेकर भागी है। आरोपी दुल्हन ने पति को सामान लाने बाजार भेजा था। पति के जाते ही मौका पाकर भाग गई। बता दें कि दोनों ने प्रेम विवाह किया था। वो भी दो साल के अफेयर के बाद। दोनों ने जनवरी में शादी की थी। लुटेरी दुल्हन ने जमीन बिकवाकर गहने खदीदवाएं थे। युवक थाना व एसपी ऑफिस के चक्कर लगा रहा है।
ऐसे हुआ था प्यार: छतरपुर शहर के पठापुर रोड़ निवाली अखिलेश नायक ने एसपी ऑफिस पहुंचकर एक शिकायती आवेदन दिया है। उसने बताया कि दो साल पहले जब पहला लॉकडाउन लगा था, तब उसे उषा पाल से प्यार हुआ था। उषा पाल छतरपुर रेलवे स्टेशन के बाहर चाय की दुकान लगाती थी और मैं सुबह वहां घूमने जाता था। तभी हम दोनों के बीच प्यार हो गया। दो साल चले इश्क के बाद 12 जनवरी 2022 को शादी रचाई थी।
पीड़ित एसपी ऑफिस पहुंचा: अखिलेश ने बताया कि कुछ दिनों तक सब कुछ सामान्य चलता रहा। फरवरी में मेरी पत्नी उषा ने मुझसे कुछ जेवरातों की मांग की। मैंने जमीन बेचकर उसे सोने की चेन, कान की बाली और कुछ अन्य सामान भी दिलाया। साथ ही गांव के बैंक में मेरे दो लाख रुपए जमा थे, वह भी निकालकर घर पर रख लिए। 12 दिन पहले पत्नी ने दोपहर में मुझसे कुछ सामान लाने के लिए कहा, जब लौटकर घर वापस आया, तब उषा घर से गायब थी। साथ मे वह दो लाख रुपए नगद एवं जेवरात भी ले गई। अखिलेश ने एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की है।