KHARGONE : तालाब में डूबने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत, पांच साल बाद तालाब में भरा था पानी

author-image
Fareed Shekh
एडिट
New Update
KHARGONE : तालाब में डूबने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत, पांच साल बाद तालाब में भरा था पानी

KHARGONE. शहर के जैतापुर चौकी इलाके के बीड बुजुर्ग गांव में एक बरसाती तालाब में डूबने की वजह से दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। बच्चों की अचानक मौत के कारण पूरे गांव में मातम पसरा हुआ। हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चला है कि बच्चे तालाब में नहाने गए थे या केवल वहां का नजारा देखने की लिए तालाब के पास पहुंचे थे।



स्कूल से घर नहीं पहुंचे बच्चे



जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर बीड बुजुर्ग गांव के दोनों छात्रों के साथ हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को 8 साल का शिवम और 7 साल का छोटू स्कूल गए हुए थे। इनमें से छोटू दूसरी कक्षा और शिवम चौथी कक्षा का छात्र है। स्कूल की छुट्टी हो जाने के बाद जब दोनों बच्चे घर नहीं पहुंचे तो उनके परिजन ग्रामीणों के साथ बच्चों की खोज में निकले। जिसके बाद तालाब के पास दोनों की चप्पलें मिली। वहीं जब ग्रामीणों ने तालाब में गोता लगाकर देखा तो दोनों बच्चों के शव तालाब में डूबे हुए मिले।



पांच साल बाद भरा है तालाब



तालाब में बच्चों के शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को बुलाया। जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला। पोस्टमार्टम के बाद बच्चों के शव परिजन को सौंप दिए गए हैं। बीड बुजुर्ग गांव के सरपंच शिवजी यादव ने बताया कि भारी बारिश के कारण ये बरसाती तालाब पांच साल बाद पानी से लबालब भरा है। उन्होंने आगे बताया कि बच्चों के शरीर पर कपड़े थे, इससे ये पता नहीं चल पा रहा है कि बच्चे वहां नहाने गए थे या केवल तालाब को देखने के लिए वहां पहुंचे थे।



वहीं चौकी प्रभारी प्रवीण आर्य ने कहा कि नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण बच्चों की डूबने से मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


MP News मध्यप्रदेश MP Khargone खरगोन दर्दनाक मौत मध्यप्रदेश की खबरें pond तालाब में डूबे तालाब Traumatic death two children drowning drowning in the pond दो बच्चे डूबे