शहडोल. जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र से 19 जनवरी को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बाइक और बस के बीच एक्सीडेंट हुआ है। जिसमें बस की ठोकर लगने से बाइक के पैट्रोल टैंक में आग लग गई, जिसके चलते मोटरसाइकिल (motorcycle) समेत युवक जिंदा जल गया। टक्कर इतनी जोरदार लगी कि युवक को संभलने का मौका ही नहीं मिल पाया। हादसा गोहपारू थाना (Gohparu police station) क्षेत्र के ककरदेही गांव में हुआ।
बाइक में ही फंसा रहा युवक : जानकारी के मुताबिक जबलपुर के मझौली थाना क्षेत्र के काकरदेही निवासी धर्मेंद्र बढ़ई (Dharmendra carpenter) बुधवार सुबह जयसिंहनगर से खन्नौधि होते हुए शहडोल (Shahdol) की ओर आ रहे थे। जैसे ही वह स्टेट हाइवे रीवा-शहडोल मार्ग स्थित 74 मील के समीप पहुंचे, तभी तेज रफ्तार से आ रही दादू राम एन्ड संस कंपनी की बस ने ठोकर मारी, जिससे धर्मेंद्र की बाईक सड़क पर आ गिरी और कुछ दूर तक घिसिटती रही। युवक बाइक में ही फंसा रह गया।
मौके पर ही मौत हुई : बस की टक्कर इतनी जोरदार थी कि घिसटती बाइक के पैट्रोल टैंक में आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि बाईक सवार धर्मेंद्र उसकी चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जब तक लोग मौके पर पहुंच कर उसे बचा पाते, तब तक वह पूरी तरह जल चुका था। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर परिजनों को जानकारी दी। 31 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार बढ़ई माइक्रो फाइनेंस कंपनी में काम करता था।