KATNI:त्रिकोणीय मुकाबले से बनी कांटे की टक्कर,  कटनी मेयर की सीट सीएम,प्रदेशाध्यक्ष और विधायक के लिए बनी प्रतिष्ठा

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
KATNI:त्रिकोणीय मुकाबले से बनी कांटे की टक्कर,  कटनी मेयर की सीट सीएम,प्रदेशाध्यक्ष और विधायक के लिए बनी प्रतिष्ठा


Katni. कटनी में बुधवार को मतगणना की तैयारी पूरी हो चुकी हैं। यहां बीजेपी, निर्दलीय और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। इससे यहां कांटे की टक्कर बनी हुई है। बीजेपी से निष्कासित प्रीति संजीव सूरी ने निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ा। इससे यहां बीजेपी की प्रत्याशी को संकट में डाल दिया है।  कटनी मेयर की सीट मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान,बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और विजयराघोगढ़ के विधायक संजय पाठक के लिए प्रतिष्ठा बनी हुई है।




कांटे का रहा मुकाबला




कटनी में मेयर का चुनाव कांटे का  मुकाबला रहा। यहां प्रीति संजीव सूरी को उम्मीद थी कि उन्हें बीजेपी से टिकट मिल जाएगी क्योंकि वे  पार्षद रह चुकी हैं और सामाजिक क्षेत्र में भी सक्रिय हैं लेकिन बीजेपी ने ज्योति दीक्षित को प्रत्याशी बनाया।इससे प्रीति संजीव सूरी ने बगावत करके निर्दलीय चुनाव लड़ा। सूत्रों के अनुसार प्रीति संजीव सूरी के चुनाव लड़ने से बीजेपी के वोट प्रतिशत पर असर होने की संभावना है। इसे बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने भांप लिया था तभी वे वोटिंग से पहले एक सप्ताह तक कटनी में रहे। सीएम शिवराज सिंह चौहान भी दो बार प्रचार करने पहुंचे। कांग्रेस की श्रेहा खण्डेलवाल भी इस मुकाबले में हैं। कांग्रेसी यह उम्मीद कर रहे हैं कि निर्दलीय ने जो बीजेपी के वोट काटें होंगे उसका फायदा कांग्रेस को मिल सकता है। 




मतगणना की तैयारी पूरी




कटनी में बुधवार को मतगणना है।यहां मतगणना की तैयारी पूरी हो चुकी है। जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। मतगणना सुबह 9 बजे से शुरू होगी।


CONGRESS कांग्रेस BJP बीजेपी Katni News Katni कटनी SANJAY PATHAK counting मतगणना MUNICIPAL ELECTION NIKAY CHUNAV