लोगों ने आदिवासी पति -पत्नी को पीटा ,पुलिस ने सुनवाई नहीं की तो युवक का शव पेड़ पर लटका मिला,गुस्साए लोगों ने हाइवे पर लगाया जाम

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
लोगों ने आदिवासी पति -पत्नी को पीटा ,पुलिस ने सुनवाई नहीं की तो युवक का शव पेड़ पर लटका मिला,गुस्साए लोगों ने हाइवे पर लगाया जाम

SHIVPURI मनोज भार्गव .  शिवपुरी जिले के बदरवास  एनएच 46 फोरलेन हाईवे पर एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत के बाद आदिवासी समाज के लोगों ने हाथ में डंडा लेकर हाईवे को जाम लगा दिया। तकरीबन 1 घंटे से भी ज्यादा लगे जाम को मौके पर पहुंचकर पुलिस सहित एसडीओपी ने लोगों को काफी समझाइश देकर  खुलवाया मामला बदरवास थाना क्षेत्र का है। 



ये हुई घटना 



प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बदरवास थाना क्षेत्र के बांसखेड़ा गांव के रहने वाले तोरण  सिंह आदिवासी का जमीनी विवाद भोलू कलावत से चल रहा था। मृतक तोरण सिंह आदिवासी की पत्नी रामप्यारी बाई ने बताया कि उसके पति ने 45 साल पहले 4 बीघा जमीन पचास हजार रुपये में गिरवी रख दी थी। बरसों बीत जाने के बाद इस बार उसने व उसके पति तोरन सिंह आदिवासी ने उक्त जमीन को खुद जोत कर फसल करने का फैसला लिया था जिसके बाद वह टपरिया बना कर उसी खेत पर रहने लगे थे। बीती रात करीबन आठ  बजे भोलू कलावत और उसका भाई सुशील सुशील का बेटा सत्यम और अतुल चारों मिलकर खेत पर आए और उसके व उसके पति के साथ मारपीट करने लगे। इस बीच पति ने भाग कर जैसे -तैसे अपनी अपनी जान बचाई। वह अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत को लेकर बदरवास थाने पहुंचे थे, जहां उनकी सुनवाई नहीं की गई।



पुलिस पर लगाया आरोप 



आदिवासी समाज के लोगों ने बदरवास थाना पुलिस के स्टाफ पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा समय पर कार्यवाही नहीं की गई अगर वह समय पर शिकायत सुनते और गांव में आकर दबिश देते तो तोरन सिंह आदिवासी की जान बच सकती थी। गुस्साए आदिवासी समाज के लोगों ने बदरवास थाना पुलिस में तैनात पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की मांग की है ।



पुलिस बोली जांच के बाद कार्यवाही होगी 



कोलारस के एसडीओपी विजय यादव का इस मामले में कहना है कि दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद चल रहा था ।पहले भी इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है ।मृतक तोरन सिंह आदिवासी के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है ।मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है पीएम रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।


Jam imposed on Shivpuri highway after the death of tribal Chakka jam on the national highway against police in Shivpuri Badarwas police station Shivpuri crime शिवपुरी हाईवे पर लगाया जाम आदिवासी की मौत के बाद चक्काजाम शिवपुरी में पुलिस के खिलाफ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम बदरवास थाना शिवपुरी क्राइम