हिंदू धर्म में आदिवासियों की घर वापसी, BJP को फायदा Congress को नुकसान !

author-image
sootr editor
एडिट
New Update
हिंदू धर्म में आदिवासियों की घर वापसी, BJP को फायदा Congress को नुकसान !

मध्य प्रदेश में करीब एक साल बाद चुनाव है. लेकिन चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के बजाए वीएचपी के ऐलान से राजनीतिक माहौल गर्म है. वीएचपी यानि की विश्व हिंदू परिषद ने एक बार फिर घर वापसी का राग छेड़ा है. इसके तहत प्रदेश के 9 जिलों में हिंदू धर्म छोड़ चुके लोगों की धर्म वापसी कराई जाएगी. वैसे तो वीएचपी का ये मुख्य एजेंडा हमेशा से रहा है, लेकिन मध्यप्रदेश में वीएचपी की टाइमिंग और जिलों के चयन को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.
बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही अपनी-अपनी रणनीति के साथ जमीन पर उतर चुके हैं. इन सबके बीच विश्व हिंदू परिषद ने ऑपरेशन घर वापसी अभियान की ताल ठोकर प्रदेश में सियासी पारा चढ़ा दिया है. 
#NewsStrike #MadhyaPradeshNews #HindiNews #Adivasi #Hinduism #HarishDiwekar #Politics #GharWapsiAbhiyan #VHP #RSS

Advertisment