Narsinghpur. ब्रम्हलीन शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की शुक्रवार को नरसिंहपुर में श्रद्धांजली सभा आयोजित की गई। जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बी डी शर्मा ने शिरकत की। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती समान नागरिक संहिता, विश्व कल्याण, गौ रक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर लोगों को जागरूक करते रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार 23 सितंबर को नरसिंहपुर जिले के परमहंसी गंगा आश्रम पहुंचेस जहां उन्होंने ब्रह्मलीन शंकराचार्य जी की समाराधना कार्यक्रम में हिस्सा लिया । इस मौके पर उन्होंने ब्रह्मलीन शंकराचार्य को श्रद्धांजलि अर्पित की।
/sootr/media/post_attachments/4b47d9fccb30d462516a53ca30292894813216b5e0b0b442186b3ef02a39dd9f.jpg)
संतों के समक्ष पढ़ी गई शंकराचार्य की वसीयत
शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने अपनी संपत्ति में नरसिंहपुर जिले समेत मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में उन्हें दान की गई जमीनों को अपने शिष्यों के बीच बांटा है। शंकराचार्य के शिष्य स्वामी सुबुद्धानंद ने उनकी वसीयत का वाचन किया।
/sootr/media/post_attachments/fba817379f3fe4cd6a2cac52f2110622e45064c84242c596b1bf2e67544c39ca.jpg)
बड़ी तादाद में जुटे संत
शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की श्रद्धांजली सभा में बड़ी संख्या में संत समाज इकट्ठा हुआ। श्रद्धांजली सभा में बनाए गए पंडाल में चारों तरफ भगवा धारी संतों की भीड़भाड़ देखी गई।