नरसिंहपुर में शंकराचार्य की श्रद्धांजलि सभा, सीएम और गृहमंत्री ने भी की शिरकत, संतों के सामने पढ़ी गई वसीयत

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
नरसिंहपुर में शंकराचार्य की श्रद्धांजलि सभा, सीएम और गृहमंत्री ने भी की शिरकत, संतों के सामने पढ़ी गई वसीयत

Narsinghpur. ब्रम्हलीन शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की शुक्रवार को नरसिंहपुर में श्रद्धांजली सभा आयोजित की गई। जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बी डी शर्मा ने शिरकत की। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती समान नागरिक संहिता, विश्व कल्याण, गौ रक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर लोगों को जागरूक करते रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार 23 सितंबर को नरसिंहपुर जिले के परमहंसी गंगा आश्रम पहुंचेस जहां उन्होंने ब्रह्मलीन शंकराचार्य जी की समाराधना कार्यक्रम में हिस्सा लिया । इस मौके पर उन्होंने ब्रह्मलीन शंकराचार्य को श्रद्धांजलि अर्पित की। 



thesootr



संतों के समक्ष पढ़ी गई शंकराचार्य की वसीयत



शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने अपनी संपत्ति में नरसिंहपुर जिले समेत मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में उन्हें दान की गई जमीनों को अपने शिष्यों के बीच बांटा है। शंकराचार्य के शिष्य स्वामी सुबुद्धानंद ने उनकी वसीयत का वाचन किया। 



thesootr



बड़ी तादाद में जुटे संत



शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की श्रद्धांजली सभा में बड़ी संख्या में संत समाज इकट्ठा हुआ। श्रद्धांजली सभा में बनाए गए पंडाल में चारों तरफ भगवा धारी संतों की भीड़भाड़ देखी गई। 


नरसिंहपुर में शंकराचार्य की श्रद्धांजली सभा will read in front of saints CM and Home Minister also attended Shankaracharya's tribute meeting in Narsinghpur Narsinghpur News संतों के समक्ष पढ़ी गई वसीयत सीएम और गृहमंत्री ने भी की शिरकत नरसिंहपुर न्यूज़