लता जी की याद में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन, कलम के सिपाहियों का हुआ सम्मान

author-image
एडिट
New Update
लता जी की याद में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन, कलम के सिपाहियों का हुआ सम्मान

बुरहानपुर. मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में श्रद्धांजलि सभा (Tribute meeting) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले भर के कई पत्रकारों का सम्मान किया गया। इसी कड़ी में द सूत्र न्यूज (The sootr News) के बुरहानपुर संवाददाता गोपाल देवकर ( Gopal Devkar) को बुरहानपुर रत्न सम्मान (Burhanpur Ratna Samman) से सम्मानित किया गया। 





लता जी की याद में कार्यक्रम : बुरहानपुर जिले में संचालित रोटी बैंक द्वारा स्वर कोकिला दिवंगत लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी गई। दरअसल जिले भर में सभी लोग अपने-अपने तरीके से स्वर्गीय लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। शहर में संचालित रोटी बैंक के संचालकों द्वारा भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लता जी को उनके गीतों के माध्यम से श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही जिले के पत्रकारों का सम्मान किया गया।





 द सूत्र के रिपोर्टर को सम्मान मिला : द सूत्र के बुरहानपुर संवाददाता गोपाल देवकर को बुरहानपुर रत्न से सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप उन्हें पुष्प माला पहनाई गई और सर्टिफिकेट के साथ स्मृति चिन्ह दिया गया। क्लब के वरिष्ठजनों द्वारा गोपाल देवकर को उनके उज्वल भविष्य की कामना दी गई। रोटी बैंक द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यह रोटी बैंक जिले भर के बेसहारा बुजुर्ग लोगों को टिफिन के माध्यम से दोनों समय का भोजन निशुल्क उपलब्ध कराता है।



Madhya Pradesh मध्यप्रदेश Tribute meeting श्रद्धांजलि सभा burhanpur बुरहानपुर The Sutra News Gopal Devkar Burhanpur Ratna Samman द सूत्र न्यूज गोपाल देवकर बुरहानपुर रत्न सम्मान