JABALPUR:आजादी के अमृत महोत्सव पर निकली तिरंगा रैलियां, बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों में भी दिखा गजब का उत्साह

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR:आजादी के अमृत महोत्सव पर निकली तिरंगा रैलियां, बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों में भी दिखा गजब का उत्साह

Jabalpur. जबलपुर में आजादी के अमृत महोत्सव पर आज से शुरू हुए हर घर तिरंगा अभियान की विधिवत शुरूआत हो गई है। इस दौरान शहर भर में जगह-जगह छोटी-बड़ी तिरंगा रैलियां निकाली गईं। शहर के बीचों बीच जहां आधा किलोमीटर लंबे तिरंगे को लेकर निकाली गई रैली की चर्चा रही। तो वहीं दिव्यांग जन भी देशभक्ति से ओतप्रोत इस अभियान में पीछे नहीं रहे। 



thesootr



विजय नगर में बाइक रैली को दिखाई हरी झंडी



शहर के विजय नगर क्षेत्र में जिला कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा और नगर निगम कमिश्नर आशीष वशिष्ट ने बाइक रैली में शिरकत की। इस दौरान कलेक्टर ने बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 



thesootr



आजादी के अमृत महोत्सव पर आज से प्रारम्भ हुये हर घर तिरंगा अभियान में दिव्यांग जनों ने भी बढ़.चढ़कर हिस्सा लिया । देश के प्रति प्रेम और समर्पण तथा राष्ट्रध्वज के प्रति सम्मान प्रदर्शित करने दिव्यांगजनों की आज सुबह शहर के हृदय स्थल कमानिया गेट से गांधी भवन टॉउन हॉल तक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई । सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग तथा दिव्यांगों के कल्याण के क्षेत्र में काम कर रही विभिन्न संस्थाओं के समन्वय से निकाली गई  इस रैली का शुभारम्भ के अवसर पर निःशक्तजन आयुक्त मध्यप्रदेश  संदीप रजक, मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र जामदार, पूर्व मंत्री शरद जैन, पूर्व महापौर प्रभात साहू, कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ, जिला पंचायत की सीईओ डॉ सलोनी सिडाना आदि मौजूद थे 



thesootr

आजादी के इस महोत्सव में बोहरा समाज ने भी तिरंगा रैली निकालकर मादर-ए-वतन के लिए अपनी शिद्दत का मुजाहिरा पेश किया। इस दौरान बड़ी तादाद में दाउदी बोहरा समाज के लोग बाइकों में तिरंगा लगाकर रैली में शामिल हुए। रैली में समाज के युवाओं में काफी जोश और उत्साह देखा गया। 


जबलपुर हर घर तिरंगा अभियान DIAMOND JUBLI OF FREEDOM AMRUT MAHOTSAV अमृत महोत्सव Jabalpur TIRANGA RAILLY जबलपुर न्यूज़ Jabalpur News बोहरा समाज तिरंगा रैलियां