Jabalpur. वैसे तो हर साल जबलपुर में जश्ने आजादी के मौके पर नर्मदा के जिलहरीघाट पर तैराकी करने वालों का ग्रुप नर्मदा की उफनती लहरों के बीच तिरंगा यात्रा निकालता चला आ रहा है। लेकिन इस साल जब जिले का कलेक्टर खुद तैराकों के साथ मां नर्मदा की धाराओं में अपने जौहर दिखाने कूद पड़ा तो देशभक्ति से ओतप्रोत तैराकों का उत्साह दोगुना हो गया। जी हां जबलपुर कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी नर्मदा की उफनती लहरों के बीच अपने अंदर छिपे तैराक को रोक नहीं पाए और तीव्र वेग वाली धाराओं के बीच तिरंगा यात्रा की अगुवाई करने लगे।
जिलहरीघाट से तिलवाराघाट तक निकाली गई तिरंगा यात्रा
हर साल की तरह इस साल भी नर्मदा में तिरंगा यात्रा जिलहरी घाट से ग्वारीघाट तक निकाली गई। लेकिन इस बार आजादी का अमृत महोत्सव होने के चलते आयोजकों का उत्साह भी चरम पर रहा। तैराक अपने साथ तिरंगा लेकर भारत माता की जय के उदघोष के साथ आगे बढ़ते रहे।
होमगार्ड जवानों ने रखा सुरक्षा का खयाल
उधर इस तिरंगा रैली में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस और होमगार्ड के जवान मोटरबोट पर सवार होकर तैराकों पर नजर बनाए थे। स्थानीय नाविकों ने भी इस यात्रा में अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया और तैराकों को अपनी यात्रा पूरी करने में उनका उत्साह भी बढ़ाया।