ग्वालियर में ट्रिपल आईटीएम के प्रोफेसर व एक कर्मचारी पर दुष्कर्म का आरोप

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
ग्वालियर में ट्रिपल आईटीएम के प्रोफेसर व एक कर्मचारी पर दुष्कर्म का आरोप

देव श्रीमाली, Gwalior. भारत सरकार की शीर्ष तकनीकी शिक्षा संस्थान में से एक अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय सूचना प्रोधौगिकी एवं प्रबंधन संस्थान (ट्रिपल आईटीएम) परिसर के हॉस्पिटल में कार्यरत महिला नर्स ने कॉलेज के प्रोफेसर आदित्य त्रिवेदी व मेल नर्स जितेंद्र भारद्वाज पर दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाया है। इसकी लिखित शिकायत हजीरा थाने में भी की है।



पीड़िता का पुलिस पर आरोप



पीड़िता का आरोप है कि तीन दिन से आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराने के लिए हजीरा थाने के चक्कर लगा रही हूं। अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। हजीरा थाना प्रभारी मनीष धाकड़ का कहना है कि महिला ने 9 मई को ही शिकायत की है। शिकायत की तस्दीक की जा रही है। उसके बाद प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की संबंधी कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता रात 11:30 बजे तक थाने में बैठी थी।



यह है पूरा मामला



मलगढ़ा तिराहे पर स्थित पीएचई कॉलोनी निवासी पीड़िता ने पुलिस को लिखित आवेदन के माध्यम से बताया कि वर्ष 2018 से ट्रिपल आईटीएम कालेज के हॉस्पिटल में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत हूं। डिस्पेंसरी में मुझे से पहले से कार्यरत मेल नर्स जितेंद्र भारद्वाज उससे झगड़ा करता था। हॉस्पिटल में कार्यरत डॉक्टर के इस्तीफा देने के बाद जितेंद्र उस पर बुरी नजर रखने लगा। पीड़िता का आरोप है कि डिस्पेंसरी प्रोफेसर आदित्य त्रिवेदी भी बीपी चेक कराने व दवा लेने के लिए आते थे। मुझे परेशान देखकर उन्होंने मेरे रोने का कारण पूछा। मैंने उन पर भरोसा कर पूरी बात बता दी। प्रोफेसर ने मेरी मदद नहीं की।

 


Madhya Pradesh मध्यप्रदेश Gwalior ग्वालियर rape रेप Triple ITM Atal Bihari Vajpayee Indian Institute of Information Technology and Management Professor Aditya Trivedi ट्रिपल आईटीएम अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय सूचना प्रोधौगिकी एवं प्रबंधन संस्थान प्रोफेसर आदित्य त्रिवेदी