पेट्रोल के बढ़ते दाम से परेशान किसान ने बनाई बैटरीचलित साइकिल, नाम रखा गरीब रथ

author-image
एडिट
New Update
पेट्रोल के बढ़ते दाम से परेशान किसान ने बनाई बैटरीचलित साइकिल, नाम रखा गरीब रथ

रमेश विश्वकर्मा, पन्ना. पन्ना जिले के किसान ने बैटरी से चलने वाली साइकिल को बनाया है। किसान का नाम ज्योति दास पटेल है। उन्होंने लगातार बढ़ रहे पेट्रोल के दामों से तंग आकर बैटरी से चलने वाली साइकिल बना ली। इस साईकिल की पूरे जिले में चर्चा हो रही है। 



किसान की अनोखी साइकिल : इस अनोखी साइकिल को किसान ने 10 दिन में बनाया है, जो पैडल मारने के बिना चलती है। इस साइकिल में मॉडर्न बाइक जैसी सुविधाएं हैं। किसान का खेत उनके घर से 3 किलोमीटर की दूरी पर है, जहां उन्हें रोज जाना होता है, वो भी दिन में कई बार। जाहिर है कि बाइक से जाने पर पेट्रोल का खर्च होता है, जो काफी महंगा पड़ता है। इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए उन्होंने साइकिल को ही मॉडिफाइड कर लिया। किसान ने साइकिल का नाम 'गरीब का रथ' रखा है।



किसान ने ये कहा : इस साइकिल को एक बार चार्ज करने पर 30 किलोमीटर से ज्यादा चलती है। इस साइकिल में उन्होंने लाइट भी लगा रखी है। इससे उन्हें रात में भी आने-जाने में कोई समस्या नहीं होती। किसान ज्योतिदास का कहना है कि अगर सरकार उनकी मदद करती है, तो वह इस साइकिल को और भी सुविधा युक्त बना सकते हैं। 


Madhya Pradesh मध्यप्रदेश एमपी MP पन्ना Panna cycle with battery Jyotidas Patel Rath of the poor बैटरी वाली साइकिल ज्योतिदास पटेल गरीब का रथ