Ujjain. नागदा में स्कूली वैन को ट्रक ने मारी टक्कर, चार बच्चों की मौत, 11 गंभीर

author-image
Nasir Belim Rangrez
एडिट
New Update
Ujjain. नागदा में स्कूली वैन को ट्रक ने मारी टक्कर, चार बच्चों की मौत, 11 गंभीर

Ujjain. उज्जैन के पास नागदा में आज सुबह 7 बजे दर्दनाक भीषण सड़क हादसा(horrific road accident) हो गया। घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई। स्कूली बच्चों से भरी ट्रैक्स गाड़ी को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में 4 बच्चों की मौत हो गई,जबकि 11 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को उज्जैन ले जाया गया। उनको एम्बुलेंस नहीं मिलने के कारण बस में नीचे लेटाकर अस्पताल पहुंचाया गया। तीन बच्चों को गंभीर हालत में इंदौर रैफर किया गया है। इनमें से 12 बच्चे फातिमा हायर सेकेंडरी स्कूल और दो बच्चे एगोशदीप स्कूल में पढ़ते हैं। उनकी उम्र 6 से 16 वर्ष तक है। पुलिस के अनुसार नाागदा के फातिमा कान्वेंट स्कूल के बच्चों को लेकर वैन स्कूल जा रही थी। इस दौरान सामने से गलत दिशा से आ रहे ट्रक ने वैन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसपी सत्येंद्र शुक्ला अस्पताल पहुंचे। यह उन्होंने बच्चों की उपचार व्यवस्था देखी। इधर बच्चों के स्वजन भी अस्पताल पहुंचे।



रस्सी से खींचकर गाड़ी को सीधा किया



नागदा के फातिमा कॉन्वेंट स्कूल और एगोशदीप स्कूल के बच्चों से भरी ट्रैक्स गाड़ी को झिरनिया फंटे के समीप ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्स पूरी तरह से पिचक गई। टक्कर लगते ही बच्चों में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने ट्रैक्स को रस्सी से खींचकर सीधा किया। जिसके बाद घायलों को बाहर निकालकर नागदा जनसेवा अस्पताल भेजा गया। ट्रैक्स में 12 बच्चे मौजूद थे। एम्बुलेंस चालक शिवनारायण व्यास का कहना है कि सूचना के 10 से 15 मिनट बाद ही एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई थी। एक्सीडेंट के बाद बच्चे गाड़ी में फंसे हुए थे। उनको बमुश्किल बाहर निकाला। वाहनों की मदद से बच्चों को अस्पताल लाया गया। तीन बच्चे नागदा में भर्ती है। पांच बच्चे अर्थो अस्पताल में भर्ती थे, जहां 3 की मौत हो गई। वहीं, 4 का संजीवनी अस्पताल में इलाज चल रहा था, यहां 1 की मौत हो गई।


ट्रक ने ट्रैक्स को उड़ाया स्कूली बच्चों की दर्दनाक मौत सड़क हादसे में 11 बच्चे घायल नागदा में 4 छात्रों की मौत सड़क हादसे में चार बच्चों की मौत ट्रक ने स्कूली वैन को उड़ाया नागदा में दर्दनाक हादसा Truck collides with school van  नागदा में भीषण सड़क हादसा truck hit school van Ujjain road accident news road accident in nagda