दमोह में पुल पर बैठे मवेशियों को ट्रक ने कुचला, 9 मवेशियों की मौत आधा दर्जन घायल,नाराज ग्रामीणों ने लगाया जाम

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में पुल पर बैठे मवेशियों को ट्रक ने कुचला, 9 मवेशियों की मौत आधा दर्जन घायल,नाराज ग्रामीणों ने लगाया जाम

Damoh. दमोह छतरपुर मार्ग पर अज्ञात वाहन ने मवेशियों को कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को सीघ्र ही वाहन तलाश करने का आश्वासन दिया तब जाकर ग्रामीण माने। करीब एक घंटे तक छतरपुर मार्ग पर यातायात बाधित रहा।



गौशाला निर्माण के दावे खोखले



सरकार भले ही आवारा मवेशियों के लिए गौशाला निर्माण की बात करे,  लेकिन यह दावे उस समय खोखले साबित होते हैं जब सड़क पर मवेशियों को वाहन चालक कुचलते हुए निकल जाते हैं।  दमोह जिले में भी गो शालाओं का हाल किसी से छुपा नहीं है और आलम यह है कि पूरे जिले में प्रतिदिन सैकड़ों मवेशी सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं तो वही लोग भी इन मवेशियों से टकराकर  मौत के मुंह में जा रहे हैं या फिर घायल होकर अस्पताल में भर्ती है।  जिले में एक भी ऐसी बड़ी गौशाला शासन प्रशासन के द्वारा नहीं खोली गई जहां इन मवेशियों को सहारा मिल सके।  



मंगलवार की रात दमोह छतरपुर मार्ग पर भी इसी तरह एक हादसा देखने मिला जब किसी अज्ञात ट्रक ने सड़क पर बैठे  मवेशियों को कुचल दिया और भाग गया। जिससे 9  मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई और कई घायल हो गए। सुबह जब ग्रामीणों ने सड़क पर मवेशियों की शव देखें तब उन्हें घटना की जानकारी लगी और बटियागढ़ पुलिस को सूचना दी।



नदी के पुल पर बैठे थे मवेशी



बटियागढ़ थाना अन्तर्गत चौनपुरा गांव के सुनार नदी के पुल पर मंगलवार की रात कुछ मवेशी बैठे थे। इन मवेशियों को कोई अज्ञात ट्रक  कुचलते हुए निकल गया। जिससे 9 मवेशियों की मौत हो गई और कुछ घायल अवस्था में ही सड़क पर डले थे। सुबह ग्रामीणों को घटना की जानकारी लगी तो पुलिस को सूचना दी और घायल मवेशियों के इलाज के लिए पशु चिकित्सा विभाग को सूचित किया।


नाराज ग्रामीणों ने लगाया जाम कीड़ों की तरह सड़क पर कुचले जा रहे मवेशी दमोह में पुल पर बैठे मवेशियों को ट्रक ने कुचला 9 cattle killed Truck crushed the cattle sitting on the bridge in Damoh Cattle being crushed on the road like insects