Seoni, Vinod Yadav. सिवनी की लखनादौन पुलिस ने अवैध रूप से ट्रक में परिवहन की जा रही भारी मात्रा में प्रतिबंधित जीवित मांगुर मछली को जब्त करने की कार्रवाई की है। बताया जा रहा है पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी कर यह पूरी कार्रवाई की है और पुलिस ने ट्रक से करीब 4 टन जीवित मांगुर मछली जब्त की है। इस दौरान मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एएसपी एस के मरावी ने बताया कि यह मछली कर्नाटक बैंगलौर से उप्र जा रही थी। पुलिस ने कार्रवाई के बाद जब्त मछली को विनष्टीकरण करने की कार्रवाई भी की है।
बायोडायवर्सिटी करती है प्रभावित, कैंसर कारक भी माना गया है
दरअसल थाइलैंड की हाईब्रिड मांगुर मछली मांसाहारी होती है और जिस तालाब या नदी में इनको छोड़ा जाता है, ये मछलियां उस जल स्त्रोत के अन्य जीव और वनस्पति को तेजी से खत्म कर देती हैं। जिससे उस जल स्त्रोत की बायोडायवर्सिटी प्रभावित होती है। वहीं कई शोधकर्ताओं ने इस मछली से कैंसर होने की संभावना बढ़ने के शोध भी प्रस्तुत किए हैं। इसी कारण से नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने इस पर पाबंदी लगाई हुई है।