Damoh. दमोह जिले के देहात थाना की सागर नाका चौकी अंतर्गत दमोह-सागर स्टेट हाइवे के समीप सरदार पटैल ओवरब्रिज के पास बाइक सवार पांच लोगों को एक अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे घटना स्थल पर ही बेटी की मौत हो गई और मां सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां इलाज के दौरान मां ने भी दम तोड़ दिया और उसके दो बच्चों और भाई का इलाज चल रहा है। पुलिस ने दोनों शव को अस्पताल के शव ग्रह में रखवाया और ट्रक चालक पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
भाई के साथ बच्चों को लेकर बाइक से जा रही थी महिला
घटना दोपहर करीब दो बजे की बताई जा रही है जब देहात थाना के कोंरासा गांव निवासी रेवती पति महेश अहिरवार अपने तीनों बच्चों के साथ अपने भाई भगवत अहिरवार की बाइक पर अपने मायके किंद्रहो जा रही थी। बाइक पर तीन बच्चे और भाई-बहन पांचों लोग सवार होकर आ रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक सागर की ओर जा रहा था। ट्रक को आता देख बाइक चालक भूरा ने अपनी बाइक साइड में कर ली, लेकिन ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाइक सवार लोगों को टक्कर मार दी और भाग निकला।
टक्कर के बाद पांचों लोग जमीन पर घिसट गए। जिससे चार वर्षीय मासूम राखी अहिरवार की मौके पर ही मौत हो गई और मां रेवती गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही उसके दोनों बच्चे व भाई भी सड़क पर घायल पड़े थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहंुची और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां मां रेवती ने भी दम तोड़ दिया और उसके दोनों बच्चे व भाई इलाजरत हैं।
घटना के संबंध में महिला के भाई भगवत अहिरवार ने बताया कि वह अपनी बहन और भांजों को बाइक पर बैठाकर कोंरासा से क्रिंदहो जा रहा था। सदार वल्लभ भाई पटैल ओवर ब्रिज के समीप एक ट्रक ने उसकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें उसकी भांजी और बहन की मौत हो गई और दो भांजे घायल हो गए। ट्रक चालक ने कोई हार्न भी नहीं बताया फिर भी वह साइड में हो गया था इसके बाद भी वह टक्कर मारते हुए निकल गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात ट्रक की तलाश शुरू कर दी है।