सतना में भीषण हादसा: पति, पत्नी और 2 बच्चों की मौत, ट्रक ने कार को 50 फीट तक घसीटा

author-image
एडिट
New Update
सतना में भीषण हादसा: पति, पत्नी और 2 बच्चों की मौत, ट्रक ने कार को 50 फीट तक घसीटा

सतना में दिल दहलाने वाले कार हादसे ने एक हंसते खेलते परिवार को उजाड़ दिया। जिले में मैहर के पास जीतनगर में एक भीषण सड़क हादसे में दंपती और उनके बेटा-बेटी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि परिवार शॉपिंग करने सतना गया था। जीतनगर में एक ट्रक ने उनके कार को टक्कर मार दी और करीब 50 फीट तक घसीटता ले गया।बताया जा रहा है कि टायर फटने के बाद ट्रक रुका।

पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया

वहां मौजूद लोगों ने कार के अंदर फंसे परिवार को बाहर निकाला, लेकिन तब तक सत्यम उपाध्याय, पत्नी मेनका और  बेटी ईशानी की मौत हो चुकी थी।  जबकि बेटे स्नेह की मौत जबलपुर ले जाने के दौरान हुई।  उधर, हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर को थोड़ी देर बाद पुलिस ने पकड़ लिया।

शॉपिंग कर घर लौट रहा था परिवार

परिवार मैहर में रहता था। बताया जाता है कि बुधवार को मैहर में बाजार बंद रहता है। जिसके चलते सत्यम परिवार को घुमाने और शॉपिंग कराने के लिए सतना लेकर आए थे। जब वो शॉपिंग कर रात साढ़े 11 बजे घर लौट रहे थे तभी जीतनगर के पास यह हादसा हुआ है

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Accident Maihar truck car satna jeetnagar