खंडवा में शादी से लौट रहे लोगों पर चढ़ा ट्रक, तीन की मौत, तीन घायल

author-image
Akash Mishra
एडिट
New Update
खंडवा में शादी से लौट रहे लोगों पर चढ़ा ट्रक, तीन की मौत, तीन घायल

Kandwa. खंडवा में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। जहां पर विवाह समारोह से लौट रहे तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। जबकि दस लोग घायल हो गए है। जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुखारदास आश्रम के पास हो रहे विवाह समारोह से कुछ लोग बाइक से तो कुछ लोग पैदल वापस लौट रहे थे। इस बीच मूंदी से बीड़ की ओर जा रहे आयसर ट्रक ने पैदल ओर दो पहिया वाहन से चल रहे लोगों को कुचल दिया। लोगों को रौदने के बाद आयसर सड़क से नीचे उतर कर गड्ढे में फंस गई। हादसे में ज्यादा लोग घायल हुए हैं।  स्थानीय लोगों की मदद से पुलिसकर्मियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना खंडवा के मूंदी थाना के बुखारदास बाबा आश्रम के पास की है बताया जा रहा है कि आयशर के ड्राइवर ने नशा कर रखा था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है। 



लोगों ने पहुंचाया अस्पताल



हादसा होने के बाद आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। साथ ही मौके पर पहुंचकर लोगों ने गाड़ी के नीचे फंसे लोगों को बाहर निकाला। पुलिस के पहुंचने के बाद रहवासियों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। लोगों का कहना है कि, ट्रक ड्रायवर नशा किए हुए था।  




 


Accident Madhya Pradesh घायल death injured Marriage मौत खंडवा मध्यप्रदेश Khandwa हादसा विवाह