देव श्रीमाली,Gwalior. चुनाव ड्यूटी से बचने के लिए अस्वस्थ्य होने का सहारा लेने वाले सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के अपने आवेदन मुसीबत बन सकते हैं। कलेक्टर इन सबको मेडिकल बोर्ड के सामने जांच कराने जा रहे है । इससे अब हड़कंप मचना शुरू हो गया है।
कलेक्ट्रेट में ही बैठेगा मेडिकल बोर्ड
खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन की ड्यूटी से मुक्त करने के लिये आवेदन करने वाले सभी शासकीय सेवकों का मेडीकल बोर्ड से स्वास्थ्य परीक्षण कराया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देश पर 15 जून को प्रात: 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक कलेक्ट्रेट स्थित स्व. टी धर्माराव सभागार (जनसुनवाई कक्ष) में मेडीकल बोर्ड बैठेगा। साथ ही दोपहर 1.30 बजे से सिविल सर्जन ग्वालियर के चेम्बर में पूर्व के अनुसार मेडीकल बोर्ड द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण जारी रहेगा। मेडीकल बोर्ड द्वारा शासकीय सेवकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर अपनी रिपोर्ट जिला निर्वाचन कार्यालय को सौंपी जायेगी।सिविल सर्जन एवं चेयरमेन मेडीकल बोर्ड डॉ. आर के शर्मा ने बताया कि मेडीकल बोर्ड में अस्थि रोग चिकित्सक डॉ. समीर गोखले, नेत्र रोग चिकित्सक डॉ. सुनील सिंघल व मेडीसिन चिकित्सक नरेश लक्षवानी को शामिल किया गया है। छुट्टी के लिये आवेदन देने वाले सभी शासकीय सेवकों से निर्धारित समय पर कलेक्ट्रेट में उपस्थित होकर मेडीकल बोर्ड से अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिये कहा गया है।