कटनी. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी (Katni) में नर्मदा घाटी परियोजना (Narmada Valley Project) की टनल की मिट्टी धंस गई है। इस हादसे में 9 मजदूर दब गए हैं, जिनमें से तीन को सुरक्षित निकाल लिया गया है। 6 मजदूरों के फंसे होंने की आशंका है। स्थानीय प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) किया जा रहा है।
रेस्क्यू कार्य जारी : कटनी के स्लीमनाबाद (Sleemanabad) में अंडर ग्राउंड टनल निर्माणधीन है। निर्माण कार्य के दौरान अचानक मिट्टी धंसक गई, जिसमें 9 मजदूर फस गए। तीन मजदूरों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है। मजदूरों को बचाने के लिए एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस लगाई गई है। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने के लिए जबलपुर मेडिकल अस्पताल और कटनी जिला अस्पताल तक के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है।
मुख्यमंत्री ले रहे जानकारी : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बताया कि कटनी से SDRF की टीम पहुंच गई है। कलेक्टर ने बताया कि मजदूर 9 मीटर नीचे दबे हैं। उनकी आवाज सुनाई दे रही है। मौके पर बहोरीबंद के विधायक प्रणय प्रभात पांडेय समेत अफसर पहुंच गए हैं।