Jabalpur. जबलपुर के कुण्डम ब्लॉक की पड़रिया और जुझारी ग्राम पंचायतों ने भी निर्विरोध महिला सरपंच और पंच का निर्वाचन कराकर समरस पंचायत का तमगा हासिल कर लिया है। यहां पंच और सरपंच पदों के लिए एक-एक नाम निर्देशन पत्र ही दाखिल हुए। हालांकि दोनों ही पंचायतों में सरपंच के पद महिला अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित थे। निर्विरोध निर्वाचन होने पर रिटर्निंग अधिकारी नेहा जैन ने भी खुशी जताई है।
पड़रिया से सरला तो जुझारी से बुधिया बाई सरपंच निर्वाचित
रिटर्निंग अधिकारी नेहा जैन ने बताया कि ग्राम पंचायत पड़रिया से सरपंच पद के लिए केवल सरला देवी ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया और निर्विरोध सरपंच निर्वाचित हुईं, वहीं जुझारी में भी केवल बुधिया बाई ने सरपंच पद के लिए पर्चा दाखिल किया। वहीं इन दोनों पंचायतों में पंच पद के लिए भी महिलाओं का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है।
इन पंचायतों में भी हुआ निर्विरोध निर्वाचन
जैन के मुताबिक ब्लॉक की महंगाव देवहरा, संजारी, शहदरा, में भी सरपंच पद के लिए निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। ग्राम पंचायत महगांव से चेतराम भवेदी, संजारी से शंकरलाल और शहदरा से ममता बाई सरपंच पद के लिए निर्वाचित हुईं।