नर्मदापुरम के इटारसी में तेलंगाना एक्सप्रेस में यात्री के जेवर चुराने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, 9 लाख के आभूषण भी बरामद

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
नर्मदापुरम के इटारसी में तेलंगाना एक्सप्रेस में यात्री के जेवर चुराने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, 9 लाख के आभूषण भी बरामद

इंद्रपाल सिंह, NARMADAPURAM. इटारसी में तेलंगाना एक्सप्रेस में सफर कर रहे हैदराबाद के यात्री के जेवर चुराने वाले दो आरोपियों को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही माखन नगर के एक ज्वेलर्स को भी गिरफ्तार किया गया है जिसने दोनों आरोपियों से चोरी का माल खरीदा था। दोनों आरोपी सोहागपुर में रहते हैं।



4 सितंबर को तेलंगाना एक्सप्रेस में की थी चोरी



हैदराबाद के माधव करगीकर अमेरिका के फ्लोरिडा में पदस्थ हैं। वे 4 सितंबर को तेलंगाना एक्सप्रेस के एसी-2 कोच में सफर कर रहे थे। मौका देखकर दोनों आरोपियों ने उनके बैग पर हाथ साफ कर दिया। बैग में कैश और 9 लाख के जेवर थे।



इटारसी जीआरपी पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा



माधव करगीकर की शिकायत के बाद इटारसी की जीआरपी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सोहापुर के रहने वाले दोनों आरोपियों को धर दबोचा। आरोपी मेहरबान मीना और करीम ख्वाजा के साथ माखन नगर के ज्वेलर्स अनिल डेरिया को भी गिरफ्तार किया गया है। ज्वेलर्स के पास से 9 लाख रुपए के जेवर और एक बाइक जब्त की गई है। एक आरोपी करीम जिलाबदर है।


MP News मध्यप्रदेश की खबरें Two accused arrested Itarsi Narmadapuram stealing a train in Narmadapuram तेलंगाना एक्सप्रेस में चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार