भिंड: जहरीली शराब पीने से दो सगे भाईयों की मौत की आशंका, 1 की हालत गंभीर

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
भिंड: जहरीली शराब पीने से दो सगे भाईयों की मौत की आशंका, 1 की हालत गंभीर

भिंड. यहां के रौन थाना इलाके के इंदुर्खी गांव के दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक सगे भाई थे। आशंका जताई जा रही है कि जहरीली शराब (Bhind poisonous Liquor) पीने से दोनों की मौत हुई है। परिजन को ये भी शक है कि हो सकता है उन्हें जहर दिया हो। जबकि तीसरे युवक को गंभीर हालत में ग्वालियर में भर्ती कराया गया है। परिजन के मुताबिक युवकों ने शराब का सेवन किया था। इस दौरान तीनों की तबियत बिगड़ी है। 



एक-एक की मौत हो गई: जानकारी के मुताबिक, 15 जनवरी की शाम दो सगे भाई मनीष और छोटू जाटव अपने एक अन्य साथी के साथ, दोस्त शिव सिंह जाटव के साथ घर दाल टिक्कर की पार्टी करने गए थे। इसके बाद रात को जब तीनों घर लौटे तो उनकी तबियत बिगड़ गई। परिजन तीनों को तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में मनीष और छोटू की एक-एक कर मौत हो गई। वहीं तीसरे युवक शिवसिंह जाटव की गंभीर हालत को देखते हुए उसे ग्वालियर रैफर कर दिया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। 



इस घटना के बाद परिजन ने थाने में FIR दर्ज कराई है। हालांकि इस पूरे मामले में मौत के कारण अब तक संदिग्ध हैं, ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि या तो युवकों को जहर दिया गया है अथवा जहरीली शराब की वजह से मौत हुई है। वही पार्टी में शामिल चौथे युवक रमेश जाटव से पुलिस मामले की पूछताछ कर रही है।


Bhind umar on liquor ban Bhind poisonous Liquor New Liquor Policy poisonous liquor जहरीली शराब भिंड mp liquor ban रौन थाना जहरीली शराब से मौत नई शराब पॉलिसी liquor ban movement