JABALPUR: डुमना नेचर पार्क में फिर दो चीतलों की मौत, आवारा श्वानों को खदेड़ने में नाकाम वन विभाग

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR: डुमना नेचर पार्क में फिर दो चीतलों की मौत, आवारा श्वानों को खदेड़ने में नाकाम वन विभाग

Jabalpur. जबलपुर के डुमना नेचर पार्क और उससे सटे जंगलों में भ्रमण करने वाले चीतलों की सुरक्षा भगवान भरोसे है। जानकारों के अनुसार पार्क के अंदर बीते एक माह में दर्जन भर से ज्यादा चीतलों की मौत हो चुकी है। दो दिन पहले भी पार्क के अंदर आवारा श्वानों ने दो चीतलों को घायल कर दिया जिसमें उनकी मौत हो गई। 





कुत्तों से निपटने में नाकाम प्रबंधन







दरअसल डुमना नेचर पार्क के अंदर पिछले कई दिनों से आवारा कुत्ते जमकर आतंक मचा रहे हैं। पार्क की सुरक्षा के लिए लगाई गई फेंसिंग के बावजूद वे किसी तरह पार्क में प्रवेश कर जाते हैं और फिर वन्यप्राणियों को निशाना बनाते हैं। 









चोर ले उड़े कुत्ते पकड़ने का पिंजड़ा







वन विभाग ने आवारा श्वानों को पकड़ने के लिए पार्क के अंदर पिंजड़ा भी लगाया था लेकिन यह कोशिश भी नाकाम साबित हुई। प्रबंधन की लापरवाही के चलते अज्ञात चोर कुत्तों का भारी-भरकम पिंजड़ा ही ले उड़े, जिसकी खबर दो दिन पहले ही वनविभाग को लगी। 



जबलपुर फेंसिंग दो चीतलों की मौत डुमना नेचर पार्क DUMNA NETURE RESERVE Jabalpur STREET DOGS CHEETAL DEATH वन विभाग जबलपुर न्यूज़ Jabalpur News Forest Department