विजयराघवगढ़ के 40 हजार से ज्यादा लोगों को मिला मुफ्त इलाज, बरही में 25 को कैंप

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
विजयराघवगढ़ के 40 हजार से ज्यादा लोगों को मिला मुफ्त इलाज, बरही में 25 को कैंप

कटनी. विजयराघवगढ़ में 24 मार्च को पं. सतेंद्र पाठक की स्मृति में हेल्थ कैंप लगाया गया था। इसमें 40 हजार लोगों को मुफ्त इलाज मिला। बरही के सरस्वती स्कूल प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा एवं परीक्षण शिविर में पहले ही दिन बड़ी संख्या में लोगों ने इलाज के लिए पंजीयन कराया। परिसर में 30 कमरों में जांच की व्यवस्था की गई थी, जिनमें मरीजों की जांच चिरायु अस्पताल भोपाल के चिकित्सों ने की। सुबह से जांच कर इलाज करने का कार्य देर शाम तक जारी रहा।





हर व्यक्ति को मिलेगा फ्री इलाज: बरही में पं. सतेन्द्र पाठक की स्मृति में चिरायु अस्पताल भोपाल के सहयोग से दो दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन 24 व 25 मार्च को किया जा रहा है। क्षेत्रीय विधायक संजय सतेन्द्र पाठक और चिरायु अस्पताल के संचालक डॉ. अजय गोयनका ने 24 मार्च को शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर विधायक पाठक ने कहा कि शिविर में अधिक से अधिक लोगों को इलाज उपलब्ध हो और वे पूरी तरह से स्वस्थ्य होकर अपने परिवार के बीच लौटें, यहीं उनकी कामना है। उन्होंने कहा कि शिविर के अलावा जिन मरीजों को भोपाल भेजा जा रहा है। उनको जाने के लिए बसों, ट्रेनों में व्यवस्था की गई है। भोपाल में भी उनका इलाज पूरी तरह से फ्री होगा। अस्पताल संचालक गोयनका ने कहा कि शिविर में जांच कराने वालों की संख्या को देखते हुए स्टॉफ अधिक बुलाया गया है। जरूरत पड़ी दो दिन के बाद भी चिकित्सक सेवाएं देंगे और हर व्यक्ति का इलाज किया जाएगा। 





1200 मरीजों को भोपाल भेजा जाएगा: शिविर स्थल पर पंजीयन के लिए बनाए गए काउंटरों में सुबह से लोग पंजीयन कराने पहुंच गए थे। शाम तक 40 हजार से अधिक लोगों ने इलाज के लिए पंजीयन कराया। परिसर में बनाए गए 30 कक्षों में विभिन्न बीमारियों की जांच व इलाज के लिए 170 चिकित्सक और 350 पैरामेडीकल स्टॉफ ने सेवाएं दीं। शाम तक जांच के बाद 12 सौ मरीजों को भोपाल इलाज के लिए चिन्हित किया गया, जिनको विभिन्न वाहनों से भोपाल भेजकर उनका निशुल्क इलाज कराने के साथ ही भोजन व रूकने की भी व्यवस्था की जाएगी। 





दिव्यांग बोर्ड ने भी दी सेवाएं: शिविर के दौरान जिला प्रशासन की ओर से भी लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने व्यवस्था की गई। दिव्यांग बोर्ड की टीम भी शिविर में उपस्थित रही और दिव्यांगों की मौके पर जांच करने के बाद उनके सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। इसके अलावा जिन पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने थे, उनके कार्ड बनाने का कार्य भी काउंटर लगाकर टीम ने किया। वहीं शिविर स्थल पर आने वाले मरीजों के लिए गर्मी को देखते हुए पेयजल आदि की भी व्यवस्थाएं भी की गई। शिविर के दौरान एसडीएम महेश मंडलोई, एसडीओपी शिखा सोनी सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, समाजसेवी संस्थाओं के सदस्य उपस्थित थे। 



SANJAY PATHAK Health treatment MP हेल्थ कैंप विजयाराघवगढ़ फ्री इलाज free treatment health camp कटनी Katni संजय पाठक