Narsinghpur. नरसिंहपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से रविवार को दो युवकों की मौत हो गई। जिले में इस बार बिजली गिरने की कई घटनाएं हो चुकी हैं और हाल ही में हुई घटनाओं में 4 लोग हताहत हुए हैं। निवारी चौकी के पास ग्राम रहली में बारिश से बचने के लिए दो युवक पेड़ के नीचे खड़े थे तभी अचानक गाज गिरी जिसकी चपेट में दोनों युवक आ गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया।
पल में निकल गए प्राण
निवारी चौकी प्रभारी अनिल भगत के मुताबिक 18 वर्षीय अनिकेत और अजीत अपने घरों से खेत की ओर जा रहे थे, अचानक बारिश के चलते दोनों पेड़ के नीचे खड़े हो गए थे। तभी जोरदार आवाज के साथ गाज गिरी और उनकी मौत हो गई।
अब तक चौथी घटना
नरसिंहपुर जिले में गाज गिरने की यह चौथी घटना दर्ज हुई है। इससे पहले ग्राम उमरिया और सालीचौका में हुई घटना में एक-एक मौत दर्ज हो चुकी है।