Gwalior: भीषण गर्मी का दौर जारी,लू लगने से दो की मौत

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
Gwalior: भीषण गर्मी का दौर जारी,लू लगने से दो की मौत

Gwalior. अंचल में गर्मी का पारा ऊपर ही चढ़ता जा रहा है। बीते एक पखबाड़े से पारा 44 डिग्री से कम होने का नाम नहीं नहीं ले रहा। पूरा जन- जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। आज दो लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आशंका है कि यह मौतें गर्मी की बजह से हुईं हैं





सुबह से ही भीषण गर्मी





ग्वालियर में पौ फटते ही गर्म हवाएं चलने लगती हैं। गरमी का आलम ये है कि सुबह से ही सड़को पर सन्ना पसर जाता जाता है। लोग जरूर होने पर ही घरों से निकल पाते हैं।  जिला प्रशासन ने स्कूलों की दोपहर की पारी लगाने पर रोक लगा दी है। लेकिन तमाम बचावों के बावजूद अब लोगों को गर्मी की समस्या इसलिए ज्यादा सताने लगी है क्योंकि दिन और रात के तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं आ रहा सो तपिश निरंतर बनी रहती है जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग बीमार पड़ रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में पैर  रखने के लिए जगह नहीं बची है और सारी व्यवस्थाएं धवस्त हो गयी हैं





गर्मी से दो की मौत





बीते चौबीस घण्टों दो लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में  मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार हुजरात निवासी मृत्युंजय सिकरवार नामक युवक गिरवाई इलाके में किसी काम से गया था। इसी दौरान उसे चक्कर आने लगे।  वह सड़क किनारे बैठ गया।  थोड़ी देर में वह गिर गया।  लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।  माना जा रहा है उसकी मौत गर्मी की बजह से हुई। इसी प्रकार बहोड़ापुर स्थित एक पत्थर खदान में एक युवक का शव पड़ा मिला। इसकी शिनाख्त अभी नहीं हुई है। इसकी मौत की बजह भी लू और गर्मी लगना बताया जा रहा है।



Madhya Pradesh Weather update summer season एमपी का तापमान भीषण गर्मी गर्मी का मौसम heat waves Heat Waves in MP Temperature rise in MP गर्म हवाएँ एमपी में अधिकतम तापमान